Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमला, 2 जवान शहीद-8 घायल

असम राइफल्स के काफिले पर घात लगाकर हमला, 2 जवान शहीद-8 घायल

अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को असम राइफल्स के एक काफिले पर उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया है. इस घटना में दो जवान शहीद हो गए जबकि 8 घायल हो गए.

Advertisement
  • December 3, 2016 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को असम राइफल्स के एक काफिले पर उग्रवादियों ने घात लगाकर हमला किया है. इस घटना में दो जवान शहीद हो गए जबकि 8 घायल हो गए. माना जा रहा है कि हमले को प्रतिबंधित नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड-खपलांग (एनएससीएन-के) ने अंजाम दिया है. सूत्रों के अनुसार हमला इंडो-म्यांमार बॉर्डर से 20 किमी दूर तीरप जिले के निग्नू गांव में हुआ. 
 
खबरों के अनुसार 16 असम राइफल्स के जवान गश्त से लौट रहे थे. भारी हथियारों से लैस उग्रवादियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) समेत दो जवान शहीद हो गए और आठ अन्य घायल हो गए. इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है. आसपास के क्षेत्रों में उग्रवादियों की धरपकड़ के लिए और सुरक्षाबल भेजे गए हैं. प्रवक्ता ने बताया, ‘हमारा मानना है कि यह एनएससीएन-के के वार्ता विरोधी गुट की करतूत हो सकती है. तीरप जिले में उसका कुछ प्रभाव है.
 
बता दें कि 19 नवंबर को आर्मी पर हमला हुआ था. 19 नवंबर को उल्फा उग्रवादियों ने असम के तिनसुकिया में आर्मी पर हमला किया था. जवान तिनसुकिया के पेनगिरी एरिया में ड्यूटी के लिए गाड़ियां लेकर बटालियन एरिया जा रहे थे. उसी दौरान उग्रवादियों ने एक गाड़ी को ब्लास्ट कर उड़ा दिया था
 
 
 

Tags

Advertisement