Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 22 साल के जावेद का दावा, PM मोदी के नमो ऐप को किया था हैक

22 साल के जावेद का दावा, PM मोदी के नमो ऐप को किया था हैक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईफ़ोन, एंड्रॉयड और विंडोज फोन के लिए काफी धूमधाम के साथ Namo ऐप को लांच किया था. लेकिन 22 साल के एक डेवलपर ने इस ऐप की कई सुरक्षा खामियों को उजागर कर दिया है.

Advertisement
  • December 3, 2016 1:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईफ़ोन, एंड्रॉयड और विंडोज फोन के लिए काफी धूमधाम के साथ Namo ऐप को लांच किया था. लेकिन 22 साल के एक डेवलपर ने इस ऐप की कई सुरक्षा खामियों को उजागर कर दिया है. युवक जावेद का कहना है कि मैने पीएम मोदी के नमो ऐप को हैक किया है , लेकिन उसका इरादा हानि पहुंचाना नहीं बल्कि सुरक्षा खामियों को उजागर करना था. जावेद के अनुसार ऐप में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने की वजह से सात लाख यूजर्स की जानकारी सार्वजनिक हो सकती थी.
 
जावेद के इस दावे को बीजेपी ने खारिज किया है. हालांकि इस काम के लिए बीजेपी ने जावेद को थैंक्स कहा है. भाजपा के सूचना एवं तकनीकी के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने बताया कि इस ऐप में कोई निजी या संवेदनशील डेटा नहीं है. मालवीय ने कहा कि हम जावेद खत्री को धन्यवाद देना चाहते हैं कि डेवलपर ने ऐप की सुरक्षा पर बहुत ध्यान दिया है. 
 
बता दें कि गुरुवार की देर रात पेशे से मोबाइल ऐप डेवलपर जावेद खत्री ने दावा किया कि उसने पीएम मोदी के ऐप को हैक किया है और वह यूजर्स के निजी डेटा तक पहुंच बना सकता है. निजी डेटा में ईमेल आईडी और यहां तक कि केंद्रीय मंत्रियों के मोबाइल नंबर भी शामिल हैं. युवा हैकर ने बताया यह सिर्फ इस सुरक्षा बचाव को दिखाने का रास्ता है जो मैं दिखाना चाहता है. सात लाख से अधिक यूजर की गोपनीयता दांव पर है अगर इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है तो. 
 
 

Tags

Advertisement