आंध्र प्रदेश: कुछ दिन पहले कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी डॉक्टर से रेप की घटना हुई थी. जिससे पूरे देश में गम का माहौल था. अब ऐसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश के गुडलावलेरू कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से सामने आया है, जहां गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में एक खुफिया कैमरा लगाया गया था. हालांकि, छात्राओं के 300 प्राइवेट वीडियो लीक हो चुके हैं. इसके बाद छात्राओं ने विरोध शुरू कर दिया.
बता दें कि विवाद बढ़ने और मामला सोशल मीडिया पर तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने बीटेक फाइनल ईयर के छात्र विजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनका फोन और लैपटॉप भी जब्त कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि वह कैमरे से छात्राओं का वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें बेचता था. मिली जानकारी के मुताबिक, छात्राओं के करीब 300 वीडियो लीक या बेचे गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी विजय कुमार ने इस अपराध को अंजाम देने में अपनी गर्लफ्रेंड की मदद ली है. गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल कर बाथरूम में कैमरा लगा दिया गया. बताया जा रहा है कि इससे पहले विजय ने अपनी ही गर्लफ्रेंड का वीडियो रिकॉर्ड किया था. इसके बाद इस वीडियो के जरिए वह अपनी गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करने लगा और उसे गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में कैमरा लगाने के लिए मजबूर करने लगा.
दावा किया जा रहा है कि गुडलावलेरू कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को एक हफ्ते पहले ही सूचना दे दी गई थी, लेकिन जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो छात्राएं हॉस्टल से बाहर आ गईं और विरोध प्रदर्शन करने लगीं. आरोप है कि मामला हॉस्टल से बाहर न जाए इसलिए मेन गेट बंद कर दिया गया, लेकिन विवाद बढ़ा तो पुलिस को सूचना मिल गई.