पटना : बिहार के पूर्वी चंपारण में जहरीली शराब पीने से 30 लोगों की मौत हो गई है उसके बाद सीएम नीतीश कुमार पर विपक्ष हमलावर हो गया. बिहार में मामला काफी तूल पकड़ रहा था उसी बीच सोमवार को नीतीश कुमार ने घोषणा कर दी कि पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देंगे. सीएम ने कहा कि हम पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अभी तक बिहार में जितने भी लोगों की शराब पीने से मौत हुई है सभी लोगों के परिवारों को मुआवजा दिया जाएगा.
वहीं इस शराब कांड से बिहार की राजनीति गरमा गई है. मामले को लेकर राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि, 2016 के बाद से लागू हुई शराबबंदी के बाद से जहरीली शराब पीने की वजह से अबतक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. ये हादसा नहीं, बल्कि दलितों- गरीबों की हत्या का मामला है, और इसकी जिम्मेदारी लेते हुए नीतीश कुमार को इस्तीफा देना चाहिए.
सुशील मोदी ने कहा कि जहरीली शराब से मरने वालों और उनके परिवार के प्रति नीतीश कुमार की कोई सहानुभूति नहीं है. इसके अलावा उन्होंने जहरीली शराब से मरने वाले परिवार के सदस्यों को 4 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देने की मांग की. उनका कहना था कि हमारी सरकार के रहते हुए खजूरबन्ना में जहरीली शराब से मरने वाले 30 लोगों को मुआवाजा दिया गया था.
सुशील मोदी ने कहा कि लालू- राबड़ी के राज में जहां वृजबिहारी प्रसाद को पुलिस सुरक्षा में रहते हुए अस्पताल परिसर में गोलियां से भून दिया गया था. इसके अलावा अजित सरकार, अशोक सिंह सहित आधा दर्जन विधायकों की हत्या भी उसी दौर में हुई थी, और आज चाचा-भतीजा राज में जहरीली शराब के जरिए दलित- आदिवासियों का नरसंहार हो रहा है.
Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल
2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…