लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कार सवार परिवार पर लगभग 30 लोगों ने हमला कर दिया है। यह घटना 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन हुई, जब बदायूं के चित्रांश नगर कॉलोनी परिवार बिसौली जा रहा था। वहीं इसी दौरान रास्ते में ओवरटेक […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कार सवार परिवार पर लगभग 30 लोगों ने हमला कर दिया है। यह घटना 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन हुई, जब बदायूं के चित्रांश नगर कॉलोनी परिवार बिसौली जा रहा था। वहीं इसी दौरान रास्ते में ओवरटेक के कारण परवर का एक अन्य कार चालक के साथ झगड़ा हो गया।
शाम को जब परिवार बिसौली से वापस बदायूं लौट रहा था, तो ग्राम सिलहरी के पास उन पर हमला किया गया। लगभग 30 दबंगों ने उन्हें घेर लिया और लाठी-डंडों से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में दबंगों ने यह भी नहीं देखा कि कार में महिलाएं और बच्चे भी मौजूद थे। उन्होंने सभी पर बर्बरता से हमला किया, जिससे परिवार को गंभीर चोटें आईं। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे पुलिस भी हरकत में आई। पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बदायूं में बीच सड़क कार सवार फैमिली पर दबंगों का कहर, गाड़ी साइड करने को लेकर बवाल.
पीड़ित आलोक उपाध्याय के मुताबिक, घटना 19 अगस्त की है, शुरू में पुलिस ने समझौते का दबाव बनाया, वीडियो वायरल हुआ तो FIR दर्ज की.
आरोपी का नाम डॉ वैभव राठौड़, बरेली में है तैनात. #Badaun #UPNews pic.twitter.com/UFlerqK3lo
— Ashish Mishra (@AshishMisraRBL) August 23, 2024
सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहे हमले और कार में की गई तोड़-फोड़ की घटना की जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने न केवल मारपीट की, बल्कि उनके बच्चों और महिलाओं के साथ भी मारपीट और लूटपाट की है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान शुरू कर दिया है। वहीं इस भयावह घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस की कार्रवाई पर सबकी निगाहें टिकी हैं और पुलिस जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: पत्नी-नाबालिग बेटी को लोहे के तवे से उतारा मौत के घाट, महिला के साथ अवैध संबंध