पटना: बिहार के बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार की रात एक नाबालिग लड़की से 3 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इस दुष्कर्म के मामले में पीड़िता ने धोरैया थाना में बड़ेरी गांव निवासी सदाशिव मंडल, उसके ममेरे भाई नीतीश कुमार और एक अन्य दोस्त विकास कुमार […]
पटना: बिहार के बांका जिले के धोरैया थाना क्षेत्र में बीते गुरुवार की रात एक नाबालिग लड़की से 3 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इस दुष्कर्म के मामले में पीड़िता ने धोरैया थाना में बड़ेरी गांव निवासी सदाशिव मंडल, उसके ममेरे भाई नीतीश कुमार और एक अन्य दोस्त विकास कुमार पर एफआईआर दर्ज करवाई. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई. बांका जिले के धोरैया थाना की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों युवकों को अरेस्ट कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, करीब 6 महीना पहले फोन के माध्यम से पीड़िता का संपर्क बड़ेरी निवासी नीतीश कुमार के साथ हुआ था. लड़की के बार-बार मना करने के बाद भी नीतीश फोन करता रहा. बड़ेरी गांव का रहने वाला सदाशिव ने नाबालिग लड़की पर धोरैया आने लिए दबाव बनाया. इस पर लड़की अपने परिवार के लोगों को सहेली के घर जाने की बात कहकर धोरैया पहुंच गई. इस दौरान उसकी मुलाकात सदाशिव मंडल, नीतीश कुमार और विकास कुमार से हुई।
इसके बाद नाबालिग लड़की को नीतीश ने अपने घर बड़ेरी गांव ले जाने के बहाने बहियार के रास्ते में एक बोरिंग घर में ले गया और तीनों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं धोरैया थाना में दिए आवेदन में नाबालिग ने कहा कि दुष्कर्म के बाद तीनों आरोपी उसे बोरिंग घर में ही छोड़कर रफूचक्कर हो गए. बीते शुक्रवार को सुबह पीड़िता धोरैया थाना पहुंची और तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
वहीं इस मामले धोरैया थानाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद राय ने कहा कि पीड़िता के आवेदन पर एफआईआर दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया है, जिसे 18 मार्च को न्यायिक हिरासत में बांका भेजा जाएगा।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद