Inkhabar logo
Google News
अम्मी टॉफी-चॉकलेट खाने नहीं देती, मुझे मारती है! 3 साल के बच्चे ने पुलिस से लगाई शिकायत

अम्मी टॉफी-चॉकलेट खाने नहीं देती, मुझे मारती है! 3 साल के बच्चे ने पुलिस से लगाई शिकायत

भोपाल : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से एक रोचक मामला सामने आया है। दरअसल 3 साल का मासूम बच्चा अपने पिता के साथ पुलिस चौकी पहुंचा था। इस दौरान बच्चा पुलिस को कहता है -अम्मी को जेल में डाल दो। वो मुझे पिटती हैं। बच्चे की बात सुन चौकी प्रभारी अपनी हंसी को रोक नहीं पाया।

3 साल के बच्चे ने पुलिस से लगाई शिकायत

3 साल के मासूम के पिता ने बताया कि रविवार दोपहर इसकी अम्मी इसे नहलाने के बाद इसकी आँखों में काजल लगा रही थीं। बेटा नखरे कर रहा था तो अम्मी ने चांटा लगा दिया। इसके बाद वो रोने लग गया। किसी तरह से मैंने इसे शांत कराया। उसने हमसे कहा कि पापा पुलिस के पास चलो, अम्मी को जेल में बंद करवाना है। ये सुनते ही हम दोनों हंसने लगे। लेकिन ये नहीं माना तो मैं इसे लेकर चौकी आ गया। बता दें, बच्चे के पिता कियोस्क सेंटर चलाते हैं। उनके 2 बच्चे हैं। बड़े बेटे ने ही अम्मी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है।

बच्चे ने क्या कहा?

बच्चे ने अपनी शिकायत में बताया कि अम्मी चॉकलेट भी चोरी कर लेतीं हैं। बच्चे के पिता ने आगे बताया- चौकी के गेट पर ही चौकी प्रभारी प्रियंका नायक मिली तो उन्हें देखते ही बेटे ने तुरंत जाकर उनका हाथ पकड़ लिया और कहने लगा कि अम्मी को जेल में डाल दो। बच्चा कहता है-अम्मी ने मुझे मारा है। ये सुनते ही चौकी प्रभारी हंसने लग जाती है। उन्होंने बच्चे से पूछा क्यों क्या हुआ है, बताओ। बच्चे ने कहा कि अम्मी ने मुझे थप्पड़ मारा है, वह मुझे पिटती हैं। मेरी सारी चॉकलेट भी चुरा लेती हैं। टॉफ़ी भी चोरी कर लेती हैं। अम्मी मेरे पैसे भी चोरी कर लेतीं हैं। आप बस अम्मी को जेल में डाल दो।

बढ़ी मुश्किल से बच्चे को समझाया

इस रोचक मामले को लेकर SI प्रियंका का कहना है कि मासूम की शिकायत सुनकर मैं और थाने का पूरा स्टाफ जोर-जोर से हंसने लगा। उसने जो बताया उसके अनुसार उसकी शिकायत लिख ली गई है। बच्चा काफी शरारती है। जब मैंने बच्चे से शिकायत पर साइन करने के लिए कहा तो उसने कागज पर टेढ़ी -तिरछी लाइनें खींच दीं। मैंने उसे घर जाने के लिए कहा, लेकिन वह जाने को तैयार ही नहीं हो रहा था। काफी कोशिश करने के बाद हमने उसे घर भेजा।

प्रदेश भर में 100% क्षमता के साथ सभी प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूल खुल गए। स्कूल पहुंचे बच्चे अपने दोस्तों के बीच खुश दिखे। ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई में उन्हें किस में ज्यादा मजा आता है, इस सवाल पर बच्चों के मासूम जवाब मिले। बच्चों का कहना है कि कभी लाइट चली जाती है तो कभी मम्मी काम में लगा देती हैं, इसीलिए ऑफलाइन पढ़ाई ही अच्छी है। पढ़ाई में आ रही दिक्कतों को भी वह सीधे टीचर के सामने हल कर सकेंगे।

 

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

3 year old child video viralburhanpur local newsburhanpur policeburhanpur police viral videoburhanpur trending newschild complained police about mothermadhya pradesh policemummy steals chocolateबच्चे ने पुलिस से की मां की शिकायतबुरहानपुर पुलिसमध्य प्रदेश पुलिसमम्मी चुरा लेती है चॉकलेटमासूम ने की पुलिस में शिकायत
विज्ञापन