October 29, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली के सत्य निकेतन में 3 मंजिला इमारत मलबे में हुई तब्दील, 5 मजदूरों के दबे होने की आशंका
दिल्ली के सत्य निकेतन में 3 मंजिला इमारत मलबे में हुई तब्दील, 5 मजदूरों के दबे होने की आशंका

दिल्ली के सत्य निकेतन में 3 मंजिला इमारत मलबे में हुई तब्दील, 5 मजदूरों के दबे होने की आशंका

  • Google News

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में तीन मंजिला इमारत गिरने की खबर सामने आ रही है. दिल्ली के सत्य निकेतन भवन के पास एक इमारत उस समय गिर गई जब मरम्मत का काम चल रहा था. यह इमारत तीन मंजिला बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जब यह बिल्डिंग गिरी उस वक्त पांच मजदूर मौके पर काम कर रहे थे. ऐसे में इन सभी के दबे होने की आशंका है.

मौके पर पहुंचा दमकल विभाग

दमकल विभाग ने बताया कि जो इमारत ढह गई है वह तीन मंजिला है और इसके मुरम्मत का काम चल रहा था. बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर मौजूद हैं और मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास जारी हैं.दिल्ली दमकल सेवा ने कहा कि दमकल की 6 गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं. उन्हें इस घटना की जानकारी दोपहर करीब 1.30 बजे मिली, जिसमें बताया गया कि पांच मजदूर मलबे में दबे हुए हैं.

फिलहाल मौके पर बुलडोजर से मलबा हटाने का काम चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस घर के मरम्मत का काम चल रहा था, उस समय मजदूर लगे हुए थे, जिसे देखते ही यह तीन मंजिला इमारत मलबे में तब्दील हो गई. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया.आसपास के लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को फोन किया गया, फिलहाल बचाव कार्य अभी भी जारी है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन