नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में तीन मंजिला इमारत गिरने की खबर सामने आ रही है. दिल्ली के सत्य निकेतन भवन के पास एक इमारत उस समय गिर गई जब मरम्मत का काम चल रहा था. यह इमारत तीन मंजिला बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जब यह बिल्डिंग गिरी उस वक्त पांच […]
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में तीन मंजिला इमारत गिरने की खबर सामने आ रही है. दिल्ली के सत्य निकेतन भवन के पास एक इमारत उस समय गिर गई जब मरम्मत का काम चल रहा था. यह इमारत तीन मंजिला बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जब यह बिल्डिंग गिरी उस वक्त पांच मजदूर मौके पर काम कर रहे थे. ऐसे में इन सभी के दबे होने की आशंका है.
दमकल विभाग ने बताया कि जो इमारत ढह गई है वह तीन मंजिला है और इसके मुरम्मत का काम चल रहा था. बचाव अभियान के लिए टीमें मौके पर मौजूद हैं और मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास जारी हैं.दिल्ली दमकल सेवा ने कहा कि दमकल की 6 गाड़ियां भी मौके पर मौजूद हैं. उन्हें इस घटना की जानकारी दोपहर करीब 1.30 बजे मिली, जिसमें बताया गया कि पांच मजदूर मलबे में दबे हुए हैं.
फिलहाल मौके पर बुलडोजर से मलबा हटाने का काम चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस घर के मरम्मत का काम चल रहा था, उस समय मजदूर लगे हुए थे, जिसे देखते ही यह तीन मंजिला इमारत मलबे में तब्दील हो गई. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया.आसपास के लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को फोन किया गया, फिलहाल बचाव कार्य अभी भी जारी है.