श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर से शुक्रवार को अगवा किए गए 4 पुलिस कर्मियों में से आतंकवादियों ने तीन की हत्या कर दी. इन सभी के शव शोपियां जिले से मिले हैं. जिन पुलिस कर्मियों की हत्या की गई है, उनमें दो स्पेशल पुलिस अफसर और एक कॉन्स्टेबल हैं. अन्य एसपीओ के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. मंगलवार को आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने पुलिसकर्मियों को सरकारी नौकरी छोड़ने की धमकी दी थी.वॉट्सएेप ग्रुप पर इसका वीडियो काफी वायरल हुआ था.हिजबुल ने धमकी में कहा था कि अगर लोग इस्तीफा नहीं देते हैं तो भारतीय सेना, केंद्र सरकार, जम्मू-कश्मीर पुलिस में काम करने वाले सभी कश्मीरियों को जान से मार दिया जाएगा.
दो मिनट के इस वीडियो के बैकग्राउंड में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सुरक्षा बलों और हिजबुल मुजाहिद्दीन के बैनर का फोटो है. इस पर इंग्लिश और उर्दू में उमर इब्ने लिखा है. माना जा रहा है कि उमर इब्ने हिजबुल मुजाहिद्दीन का प्रवक्ता है. खुद घाटी की पुलिस ने इस वीडियो की पुष्टि की है.
वीडियो में यह भी कहा गया कि तुम लोगों का इस्तीफा चार दिनों के बाद स्वीकार नहीं किया जाएगा और सभी हमारे हाथों जान से हाथ धो बैठोगे. आतंकियों ने धमकी दी, ”अगर तुम्हें लगता है कि तुम ड्यूटी पर रहोगे और घर नहीं जाओगे तो तुम्हारे घर के किसी सदस्य को किडनैप करके हम उसे मार डालेंगे. ” वीडियो में एसपीओ और घरों में काम करने वाले मुखबिरों को नौकरी छोड़ने और शांत रहने का फरमान सुनाया गया है. आतंकियों ने यह भी कहा कि सिर्फ 6000 रुपये के लिए खुद को मत बेचो.
सोमवार को कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने कहा था कि आतंकवादी शूरात गांव में मुख्तार अहमद मलिक के घर में जबदस्ती घुस गए और उसे गोली मार दी. पुलिस ने कहा था कि मलिक क्षेत्रीय सेना में शामिल होने से पहले विद्रोही थी.
जवान की बर्बर हत्या पर उबले राजनाथ सिंह, BSF चीफ को आदेश- पाकिस्तानी रेंजर्स को उतारो मौत के घाट
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…