Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जम्मू-कश्मीर के शोपियां से अगवा किए 4 में से 3 पुलिसकर्मियों को आतंकियों ने उतारा मौत के घाट

जम्मू-कश्मीर के शोपियां से अगवा किए 4 में से 3 पुलिसकर्मियों को आतंकियों ने उतारा मौत के घाट

आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने पुलिसकर्मियों को सरकारी नौकरी छोड़ने की धमकी दी थी. एेसा न करने पर गंभीर परिणाम भुगतने को कहा था, जिसके बाद शुक्रवार को आतंकवादियों ने 4 पुलिसकर्मियों को अगवा कर लिया और उनमें से तीन की हत्या कर दी. इनसे शव शोपियां जिले से बरामद हुए हैं.

Advertisement
3 police officers abducted by terrorists, kashmir news, latest kashmir news, jammu and kashmir, पुलिसवालों का अपहरण, आतंकवादी, shopian, india news
  • September 21, 2018 8:46 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर से शुक्रवार को अगवा किए गए 4 पुलिस कर्मियों में से आतंकवादियों ने तीन की हत्या कर दी. इन सभी के शव शोपियां जिले से मिले हैं. जिन पुलिस कर्मियों की हत्या की गई है, उनमें दो स्पेशल पुलिस अफसर और एक कॉन्स्टेबल हैं. अन्य एसपीओ के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. मंगलवार को आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन ने पुलिसकर्मियों को सरकारी नौकरी छोड़ने की धमकी दी थी.वॉट्सएेप ग्रुप पर इसका वीडियो काफी वायरल हुआ था.हिजबुल ने धमकी में कहा था कि अगर लोग इस्तीफा नहीं देते हैं तो भारतीय सेना, केंद्र सरकार, जम्मू-कश्मीर पुलिस में काम करने वाले सभी कश्मीरियों को जान से मार दिया जाएगा.

दो मिनट के इस वीडियो के बैकग्राउंड में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सुरक्षा बलों और हिजबुल मुजाहिद्दीन के बैनर का फोटो है. इस पर इंग्लिश और उर्दू में उमर इब्ने लिखा है. माना जा रहा है कि उमर इब्ने हिजबुल मुजाहिद्दीन का प्रवक्ता है. खुद घाटी की पुलिस ने इस वीडियो की पुष्टि की है.

वीडियो में यह भी कहा गया कि तुम लोगों का इस्तीफा चार दिनों के बाद स्वीकार नहीं किया जाएगा और सभी हमारे हाथों जान से हाथ धो बैठोगे. आतंकियों ने धमकी दी, ”अगर तुम्हें लगता है कि तुम ड्यूटी पर रहोगे और घर नहीं जाओगे तो तुम्हारे घर के किसी सदस्य को किडनैप करके हम उसे मार डालेंगे. ” वीडियो में एसपीओ और घरों में काम करने वाले मुखबिरों को नौकरी छोड़ने और शांत रहने का फरमान सुनाया गया है. आतंकियों ने यह भी कहा कि सिर्फ 6000 रुपये के लिए खुद को मत बेचो.

सोमवार को कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने कहा था कि आतंकवादी शूरात गांव में मुख्तार अहमद मलिक के घर में जबदस्ती घुस गए और उसे गोली मार दी. पुलिस ने कहा था कि मलिक क्षेत्रीय सेना में शामिल होने से पहले विद्रोही थी.

पाकिस्तानियों ने मारा करंट, फोड़ी आंख, टांग काटकर मारी तीन गोलियां, BSF जवान से बर्बरता पर रणदीप सुरजेवाला और अरविंद केजरीवाल आगबबूला

जवान की बर्बर हत्या पर उबले राजनाथ सिंह, BSF चीफ को आदेश- पाकिस्तानी रेंजर्स को उतारो मौत के घाट

Tags

Advertisement