Inkhabar logo
Google News
असम सरकार के कर्मचारियों के DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी

असम सरकार के कर्मचारियों के DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी

दिसपुर: असम सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 3 फीसदी की बढ़ोतरी पर मुहर लगा दी है. असम राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल इसे मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि इस साल जुलाई से यह बढ़ोतरी लागू होगी. सीएम ने कहा कि इससे कुल डीए 53 फीसदी हो जाएगा, जो केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर है.

संशोधित डीए के साथ दिसंबर से वेतन

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता जुलाई माह से तय होगा और बकाया राशि का भुगतान अगले साल जनवरी से अप्रैल माह तक के मंथली सैलरी के साथ चार समान किस्तों में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को दिसंबर से संशोधित डीए के साथ वेतन दिया जाएगा.

कैबिनेट ने असम टी प्लांटेशन प्रोविडेंट फंड स्कीम में पहले के प्रावधान को हटाने का भी फैसला किया है, जिसके तहत 15 हजार से अधिक मासिक वेतन वाले चाय बागान श्रमिकों को PF Benefits मिलने से रोक दिया गया था. राज्य के सीएम ने कहा कि अब श्रमिकों का वेतन बढ़ रहा है, इसलिए हम नहीं चाहते है कि कोई भी पीएफ लाभ से वंचित रहे. सभी को लाभ मिले.

कुछ नहीं बचता, शेविंग कराने पहुंचे राहुल गांधी को नाई ने सुनाया दुखड़ा

Tags

3% DA hikeassam cabinetAssam Governmentstate government employees
विज्ञापन