• होम
  • राज्य
  • योगी की पुलिस पर भारी पर रही 3 मुस्लिम महिलाएं, तीन-तीन एजेंसियों को पिलाया घाट-घाट का पानी, STF तक बेदम

योगी की पुलिस पर भारी पर रही 3 मुस्लिम महिलाएं, तीन-तीन एजेंसियों को पिलाया घाट-घाट का पानी, STF तक बेदम

24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम दिया गया। इस घटना से पूरा देश में भूचाल आ गया। उमेश पाल अतीक अहमद के लिए काल बन गया। इस घटना के बाद उमेश पाल का पूरा परिवार तबाह हो गया। उमेश पाल को मारने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

Shaista Parveen
inkhbar News
  • February 24, 2025 10:23 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

लखनऊ। 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड को अंजाम दिया गया। इस घटना से पूरा देश में भूचाल आ गया। यूपी के टॉप माफिया में शामिल अतीक अहमद ने उमेश पाल को मार दिया। उमेश पाल अतीक अहमद के लिए काल बन गया। इस घटना के बाद उमेश पाल का पूरा परिवार तबाह हो गया। उमेश पाल को मारने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

मिट्टी में मिला अतीक का सम्राज्य

गोलियों-बमों की बौछार के उस नजरे ने देश में सनसनी फैला दी और कानून व्यवस्था पर गंभीर सावल उठा दिया। सीएम योगी इस घटना के बाद एक्टिव हो गए और माफिया अतीक का पूरा कुनबा नेस्तनाबूद हो गया। माफिया का बेटा असद यूपी STF के एनकाउंटर में मारा गया तो वहीं कुछ दिनों बाद अतीक और अशरफ को भी तीन लोगों ने सरेआम गोलियों से उड़ा दिया। माफिया के दो बेटे अभी रिश्तेदार के घर पर रह रहे हैं तो वहीं दो जेल में है। अतीक का पूरा सम्राज्य मिट्टी में मिल चुका है।

आखिरी बार कहां मिली लोकेशन

हालांकि माफिया की बीबी शाइस्ता परवीन अब तक फरार है। अतीक के घर की तीन महिलाएं शाइस्ता, जैनब और आयशा 3 एजेंसियों के रडार पर है। शाइस्ता और जैनब यूपी की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हैं। अतीक की 1800 करोड़ की प्रॉपर्टी तो ट्रेस हो चुकी है लेकिन उसकी बीबी अब तक पकड़ से बाहर है। अतीक और अशरफ की बीबी कहां हैं यह अब तक सवाल बना हुआ है। शाइस्ता परवीन की आखिरी लोकेशन ओडिशा में मिली थी जबकि जैनब फातिमा की प्रयागराज के हटवा गांव में।

बेटे-पति की मौत पर भी नहीं निकली बाहर

यूपी पुलिस ने शाइस्ता पर 50 हजार और जैनब-आयशा नूरी पर 25-25 हजार का इनाम रख रखा है। प्रयागराज पुलिस, STF, लोकल इंटेलिजेंस मिलकर तलाश कर रही है। लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद भी जांच एजेंसियां दोनों को ट्रेस नहीं कर सकीं। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन उमेश पाल की हत्या के बाद के तीन दिन बाद ही गायब हो गई थी। वह अपने बेटे असद और पति अतीक की मौत के बाद भी सामने नहीं आई।

 

 

IIT बाबा की हो गई घनघोर बेइज्जती, इंडिया के मैच जीतने के बाद ऐसा पलटे, लोग बाले- आप बाहर मिलो

पाकिस्तान को कोहली ने पटक-पटक कर मारा फिर भी खुश पाकिस्तानी, विराट के शतक पर ख़ुशी से लगे नाचने

Tags

Atiq Ahmed