Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कोरियाई BTS बैंड के चक्कर में पागल हुई 3 लड़कियां, घर से पैसे चुराकर रची ऐसी साजिश, कर दी सारी हदें पार

कोरियाई BTS बैंड के चक्कर में पागल हुई 3 लड़कियां, घर से पैसे चुराकर रची ऐसी साजिश, कर दी सारी हदें पार

महाराष्ट्र के धाराशिव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कोरियाई बीटीएस बैंड से मिलने के लिए उमरगा तालुका की तीन स्कूली छात्राओं ने सारी हदें पार कर दी। पहले तीनों छात्राओं ने घर से पैसे चुराए और फिर खुद की किडनैपिंग की साजिश रच डाली।

Advertisement
Korean BTS band
  • December 30, 2024 9:49 am Asia/KolkataIST, Updated 6 days ago

नई दिल्ली: महाराष्ट्र के धाराशिव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कोरियाई बीटीएस बैंड से मिलने के लिए उमरगा तालुका की तीन स्कूली छात्राओं ने सारी हदें पार कर दी। पहले तीनों छात्राओं ने घर से पैसे चुराए और फिर खुद की किडनैपिंग की साजिश रच डाली। हालांकि उनके इस फर्जीवाड़े का पुलिस ने महज 30 मिनट में खुलासा कर दिया।

साजिश का खुलासा हुआ

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला महाराष्ट्र के धाराशिव के उमरगा तालुका के नीलू नगर टांडा का बताया जा रहा है। यहां रहने वाली तीनों छात्राओं ने अपने अपहरण की साजिश रची, लेकिन तीनों की ये साजिश नाकाम रही। ऐसा इसलिए क्योंकि महज 30 मिनट में पुलिस ने उनकी साजिश का खुलासा कर दिया। तीनों को इसके बाद पुलिस ने हिरासत में लिया और उनके माता-पिता को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि-ये तीनों लड़कियां भी BTS बैंड की बहुत बड़ी फैन हैं और उन्होंने BTS बैंड में शामिल होने के लिए ऐसा किया।

घर से चुराए पैसे

बताया जा रहा है कि तीनों लड़कियां उमरगा से पुणे गई और वहां पहुंचकर सोलापुर के मोहोल से उन्होंने अपने पिता को फोन किया और बताया कि उनका अपहरण कर लिया गया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मोबाइल फोन की लोकेशन निकाली और लड़कियों तक पहुंची। लड़कियों को पुलिस ने सोलापुर में हिरासत में लिया और उन्हें उनके माता-पिता को सौंप दिया। कोरिया जाने के लिए लड़कियों ने अपने ही घर से 5 हजार रुपये भी चुराए थे। लड़कियों की प्लानिंग उमरगा से पुणे जाकर पैसे कमाने और कोरिया जाने की थी।

Also Read…

पोती की उम्र की लड़की पर आया मौलाना का दिल, मदरसे में बुलाया और कर दिया ये कांड, FIR दर्ज

Advertisement