बिहार : ड्रग्स इंस्पेक्टर के घर से 3 करोड़, लग्ज़री कारें और कई दस्तावेज जब्त

पटना। ड्रग्स इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के आवास पर छापेमारी की गई है, जिसमें काफी मात्रा में नकदी, करोड़ों की जमीन के कागजात, सोने चांदी के आभूषण, चार लग्जरी कार समेत कई अहम दस्तावेज बरामद हुई। बिहार की राजधानी पटना में भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले सामने आया है, जिसमें एक ड्रग्स इंस्पेक्टर के घर में […]

Advertisement
बिहार : ड्रग्स इंस्पेक्टर के घर से 3 करोड़, लग्ज़री कारें और कई दस्तावेज जब्त

Deonandan Mandal

  • June 26, 2022 5:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। ड्रग्स इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के आवास पर छापेमारी की गई है, जिसमें काफी मात्रा में नकदी, करोड़ों की जमीन के कागजात, सोने चांदी के आभूषण, चार लग्जरी कार समेत कई अहम दस्तावेज बरामद हुई।

बिहार की राजधानी पटना में भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले सामने आया है, जिसमें एक ड्रग्स इंस्पेक्टर के घर में करोड़ों की दौलत बरामद हुई है. आय से अधिक संपत्ति मामले में सुलतानगंज थाना क्षेत्र स्थित आवास पर निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी की है. पटना सिटी के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के खान मिर्जा इलाके में निगरानी विभाग की टीम ने आय से अधिक संपति मामले में जितेंद्र कुमार के आवास पर छापेमारी की है. उसके घर से काफी मात्रा में नकदी, करोड़ों की जमीन के कागजात , सोने चांदी के आभूषण, चार लग्जरी कार समेत कई अहम दस्तावेज बरामद हुई है।

निगरानी विभाग के टीम ने पटना के गोला रोड, सुल्तानगंज और जहानाबाद समेत चार ठिकानों पर छापेमारी की है. वहीं निगरानी विभाग के अधिकारी का कहना है कि चारो ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और बरामद सामानों का आकलन किया जा रहा है. अधिकारी ने कहा है कि आरोपी के एक घर से 3 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई है।

बता दें कि इस तरह का पहला मामला नहीं है इससे पहले ओडिशा मोटर वाहन विभाग के एक सहायक उप-निरीक्षक को 2.24 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में सतर्कता अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया था. झारसुगुड़ा में मोटर वाहन विभाग के एएसआई हरी कृष्ण नायक के पास आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति होने की सूचना मिलने पर छह स्थानों की तलाशी ली गई थी. निदेशालय ने एक विज्ञप्ति में बताया था कि अधिकारी की चल-अचल संपत्ति में तीन दो मंजिला इमारतें, पांच भूखंड व 4.46 लाख रुपये नकदी शामिल है।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement