Delhi: मुकुंदपुर में डूबने से 3 बच्चों की मौत सीएम केजरीवाल का बड़ा बयान- पानी का बहाव बहुत तेज…

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से करीब 3 मीटर ऊपर है. दिल्ली के ज्यादातर नीचले इलाके जलमग्न हो चुके हैं. इसी बीच मुकुंदपुर इलाके में 3 बच्चों के डूबने की खबर सामने आई. अब इस पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है.

अच्छे स्वीमर भी बहाव बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने तीनों बच्चों की मौत दुखद बताया और आगे कहा है कि, ‘ पता चला है कि तीनों बच्चे नहाने गए थे. लेकिन नदी का बहाव इतना तेज है कि किसी को भी बहा कर लेकर जा सकता है. कुछ लोग बाढ़ का पानी देखने जा रहे हैं, तो ऐसा नहीं कीजिए, क्योंकि कई बार पानी अचानक बढ़ जाता है. अगर आप अच्छे से अच्छे स्वीमर भी हैं तो नदी का बहाव बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे. ‘

नहाने के दौरान तीन बच्चों की मौत

दिल्ली में यमुना का जलस्तर इस समय खतरे के निशान के ऊपर है. यहां पर बाढ़ का पानी लोगों के लिए काफी मुसीबत बन गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में निचले इलाके के लोगों को काफी संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच मुकुंदपुर इलाके में पानी में डूबने से 3 बच्चों के मौत की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि तीनों ही बच्चे पानी में नहाने उतरे थे तभी ये दर्दनाक हादसा हुआ.

जहांगीर पुरी के एच-ब्लॉक में रहने वाले मृतक

बता दें कि तीनों ही मृतक जहांगीर पुरी के एच-ब्लॉक के रहने वाले थे. ये हादसा शुक्रवार दोपहर 3.00 बजे का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि चौक इलाके की ग्राउंड में बारिश का पानी जमा था, जिसमें बच्चे नहाने उतरे थे.

Tags

Arvind Kejriwalarvind kejriwal breaking newsdelhi mukundpur kids deathdelhi mukundpur kids death waterdelhi mukundpur kids died inside waterkids died inside water delhiknow all about delhi mukundpur newslatest newsmukundpur kids death in water delhinews about mukundpur children death
विज्ञापन