रांची से बेंगलुरु जा रही एयर एशिया की फ्लाइट में एक महिला के साथ मिसबिहेविंग का मामला सामने आया है. एयर एशिया में सफर कर रही एक महिला पैसेंजर ने जब वॉशरूम गंदा होने की शिकायत की तो फ्लाइट में मौजूद स्टाफ ने महिला के साथ बदसलूकी की. महिला ने बेंगलुरु के सदशिवनगर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसके बाद ये मामला सुर्खियों में आया. हालांकि ये घटना 3 नवंबर को हुई.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने फ्लाइट के टॉयलेट में गंदगी की शिकायत की तो स्टाफ के सदस्य ने उसे धमकी दी और गलत तरीके से पकड़ लिया. पैसेंजर ने एयर एशिया के 3 स्टाफ मेंबर्स के खिलाफ बदसलूकी और प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई है. मीडिया के मुताबिक महिला ने बताया कि स्टाफ मैंम्बर्स ने उसे फ्लाइट से उतार देने की धमकी भी दी और मुझसे गलत तरीके से बात की. हालांकि हैदराबाद मे कुछ एयर एशिया स्टाफ ने मुझे सपोर्ट किया. बता दें अभी तक एयर एशिया ने इस मामले पर कोई सफाई नहीं दी है.
गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट के यात्री के साथ फ्लाइट के स्टाफ सदस्य के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 7 अक्टूबर को ये मामला सुर्खियों में आया. इस घटना में जिस यात्री के साथ मारपीट की गई उसका नाम राजीव कात्याल था. राजीव कात्याल चेन्नई से फ्लाइट संख्या 6ई 487 से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे. फ्लाइट से उतरने के बाद कात्याल की कुछ बातों को लेकर ग्राउंड स्टाफ से कहासुनी हो गई जिसके बाद कर्मचारियों ने उनसे बदसलूकी की और उन्हें जमीन पर गिया दिया था. वीडियो में भी दिख रहा था कि दो से तीन कर्मचारियों में एक ने कात्याल के गर्दन भी पकड़ रखे थी और कात्याल खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे. इस मामले ने तूल पकड़ा तो इंडिगो ने आरोपी को नौकरी से निकाल दिया. साथ ही कर्मचारी ने पैसेंजर से माफी भी मांगी थी.
Video: इंडिगो कर्मचारी ने बुजुर्ग पैसेंजर को गिराकर पीटा, वीडियो बनाने वाला स्टाफ बर्खास्त
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…
हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…
दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…