Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • संगम में डुबकी लगाने पहुंचे 3.5 करोड़ सनातनी, गदगद योगी ने जोड़ लिए दोनों हाथ

संगम में डुबकी लगाने पहुंचे 3.5 करोड़ सनातनी, गदगद योगी ने जोड़ लिए दोनों हाथ

मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे। इस दौरान उनके ऊपर हेलिकॉप्टर से लगातार फूल बरसाए गए। इतनी बड़ी संख्या में संतानियों का सैलाब देखकर सीएम योगी भी गदगद दिखें।

Advertisement
Yogi
  • January 14, 2025 6:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

प्रयागराज। महाकुंभ का पहला शाही स्नान खत्म हो गया है। जूना अखाड़ा समेत सभी 13 अखाड़ों के साधु-संतों से बारी-बारी से संगम में डुबकी लगाई। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मकर संक्रांति पर 3.5 करोड़ श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे। इस दौरान उनके ऊपर हेलिकॉप्टर से लगातार फूल बरसाए गए। इतनी बड़ी संख्या में संतानियों का सैलाब देखकर सीएम योगी भी गदगद दिखें।

त्रिवेणी में स्नान से मिला पुण्य

सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया पर महाकुंभ की तस्वीरें पोस्ट कर लिखा है कि आस्था, समता और एकता के महासमागम ‘महाकुम्भ-2025, प्रयागराज’ में पावन ‘मकर संक्रांति’ के शुभ अवसर पर पवित्र संगम में आस्था की पवित्र डुबकी लगाने वाले सभी पूज्य संतगणों, कल्पवासियों व श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। प्रथम अमृत स्नान पर्व पर आज 3.50 करोड़ से अधिक पूज्य संतों/श्र‌द्धालुओं ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया।

सभी को बधाई

सीएम योगी ने आगे लिखा कि प्रथम अमृत स्नान पर्व के सकुशल संपन्न होने पर सनातन धर्म के आधार सभी पूज्य अखाड़ों, महाकुम्भ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद तथा प्रदेश वासियों को बधाई।

 

मकर संक्रांति पर प्रथम अमृत स्नान खत्म, 3.5 करोड़ लोगों ने लगाई संगम में डुबकी, अब स्टेशनों पर उमड़ी भारी भीड़

अयोध्या में अखिलेश-अवधेश को धूल चटाने के लिए योगी का धाकड़ प्लान, मिल्कीपुर में इस नेता को दिया टिकट

मकर संक्रांति के बहाने मतदाताओं को लुभाने आये राहुल गांधी, रिठाला में पूर्वांचलियों के साथ की दही-चूड़ा पार्टी


Advertisement