Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • प्रति ‘ग्राहक’ 100 रुपए के हिसाब से तय होता था सौदा, बाकी होटल मालिक की जेब में

प्रति ‘ग्राहक’ 100 रुपए के हिसाब से तय होता था सौदा, बाकी होटल मालिक की जेब में

पुलिस ने आनंद बिहार होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. होटल के मालिक अमरेश सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि काफी दिनों से यहां पर रैकेट चलाया जा रहा था.

Advertisement
  • December 3, 2016 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भागलपुर : पुलिस ने आनंद बिहार होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. होटल के मालिक अमरेश सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि काफी दिनों से यहां पर रैकेट चलाया जा रहा था.
 
हर ‘ग्राहक’ पर 100 रुपए थे फिक्स
पकड़ी गई लड़कियों ने बताया है कि होटल की ओर से उन्हें हर ग्राहक के हिसाब से 100 रुपए दिए थे. दिन भर में 4 से 5 लड़कियां होटल में आती थीं. मोबाइल पर ही सौदा फिक्स किया जाता था.
 
दिव्यांग लड़की भी थी शिकंजे में
सेक्स रैकेट चलाने वालों के शिकंजे में एक दिव्यांग लड़की भी फंस गई थी. उसने बताया कि उसको हर दिन कम से कम 5 लोगों के पास भेजा जाता था. उसने बताया कि बंगाल से यहां लड़कियां लाई जाती थीं.
 
पुलिस खंगाल रही है रजिस्टर
पुलिस होटल में रखे रजिस्टरों को खंगाल रही ताकि उनमें दर्ज नाम के जरिए पूरे रैकेट का पता लगाया जा सके. वहीं होटल मालिक अमरेश सिंह भी पूछताछ की जा रही है. अभी तक पता चला है कि वह हर ग्राहक से 500 से 800 के बीच सौदा फिक्स करता जिसमें वह 100 रुपए लड़कियों को देता और बाकी अपने पास रख लेता था.
 
हो सकते हैं ऊपर तक तार
बताया जा रहा है इस होटल में काफी दिनों से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था जिसमें जरूर कोई न कोई अमरेश की मदद कर रहा था. अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस कहां तक इसकी जांच करती है.
 

Tags

Advertisement