Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दूसरी शादी की खबर सुनते ही पत्नी ‘एसआई साहब’ को थाने तक घसीटते ले गई

दूसरी शादी की खबर सुनते ही पत्नी ‘एसआई साहब’ को थाने तक घसीटते ले गई

मध्यप्रदेश पुलिस में सब इन्सपेक्टर को उसकी पत्नी अपनी सहेलियों के साथ मिलकर उसको घसीटते हुए थाने ले गई. खबर मिली थी कि वह दूसरी शादी करने जा रहा है. पूरा नजारा देख बाकी पुलिसकर्मी भी हैरान थे.

Advertisement
  • December 3, 2016 8:56 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
ग्वालियर.  मध्यप्रदेश पुलिस में सब इन्सपेक्टर को उसकी पत्नी अपनी सहेलियों के साथ मिलकर उसको घसीटते हुए थाने ले गई. खबर मिली थी कि वह दूसरी शादी करने जा रहा है. पूरा नजारा देख  बाकी पुलिसकर्मी भी हैरान थे.
 
मिली जानकारी के मुताबिक जितेंद्र सिंह नरवरिया पुलिस में स्टेनो है और चंबल रेंज के डीआईजी कार्यालय में तैनात है. शुक्रवार को वह कार से हजीरा थाना जा रहा था तभी रास्ते में उसे कई महिलाओं ने घेर लिया जिसमें एक उसकी पत्नी होने का दावा कर रही थी.
 
जब जितेंद्र ने कार से बाहर आने से मना कर दिया तो उन महिलाओं ने शीशा तोड़ डाला और उसके घसीटते हुए थाने ले गईं. जो महिला पत्नी होने का दावा कर रही थी उसने बताया कि जितेंद्र ने उसके साथ 12 जून को आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह किया है.
 
उसने कुछ दिन ही बाद उसका किसी रवैया बदल गया और उसके साथ मारपीट करने लगा जिसमें ससुर, सास और देवर भी शामिल हैं. दरअसल जितेंद्र उससे से छुटकारा पाना चाहता था और उसके कुछ दिनों बाद मायके छोड़ आया.
 
कुछ दिनों बाद पता चला कि जितेंद्र दूसरी शादी की तैयारी कर रहा है. जिसे सुनकर पीड़िता ने उसको सबक सिखाने का फैसला किया और जितेंद्र को थाने तक घसीटते हुए से गई.

वहीं थाने से पता चला है कि जितेंद्र को पहले भी समझाने के लिए बुलाया गया था लेकिन वह नहीं आया. फिलहाल जितेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया कर जांच शुरू कर दी गई है.

 
 
 
 

Tags

Advertisement