बैंक की लाइन में खड़ी महिला ने दिया बच्चे को जन्म

उत्तरप्रदेश के कानपुर देहात जिले में एक महिला ने बैंक की लाइन में खड़े रहने के दौरान बच्चे को जन्म दिया. कानपुर देहात के झींझक में शुक्रवार दोपहर ये महिला रुपये निकालने के लिए घंटों से लाइन में खड़ी महिला थी तभी इसने बच्चे को जन्म दिया.

Advertisement
बैंक की लाइन में खड़ी महिला ने दिया बच्चे को जन्म

Admin

  • December 2, 2016 2:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कानपुर: उत्तरप्रदेश के कानपुर देहात जिले में एक महिला ने बैंक की लाइन में खड़े रहने के दौरान बच्चे को जन्म दिया. कानपुर देहात के झींझक में शुक्रवार दोपहर ये महिला रुपये निकालने के लिए घंटों से लाइन में खड़ी महिला थी तभी इसने बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद बैंक में मौजूद महिलाओं ने पुलिस की मदद से महिला और उसके बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
 
जानकारी के अनुसार झींझक के मंगलपुर एरिया के सरदारपुरवा गांव की सर्वेशा (30) कुछ महीनों की प्रेग्नेंट थी. तीन महीने पहले उनके पति जसमेर नाथ की मौत हो गई थी. सर्वेशा अपने पति की मौत के बाद मिली सरकारी मदद की रकम निकालने के लिए बैंक गई थी.
 
9 नवंबर को हुई नोटबंदी के बाद से पैसा निकालने के लिए बैंकों और एटीम के आगे लोगों की लंबी कतारें खत्म होने का नाम नहीं ले रही. सर्वेशा भी इसी तरह एक लाइन में खड़ी थी.
 
सर्वेशा के पति जसमेर की मौत के बाद सरकारी मदद के तौर पर लोहिया आवास के लिए बैंक अकाउंट में 2.75 लाख रुपये जमा कराए गए थे. घर बनवाने के लिए पहली किस्त निकालने के मकसद से सर्वेशा अपनी सास शशि के साथ पंजाब नैशनल बैंक की झींझक ब्रांच पहुंचीं थी.
 
यहां वो घंटों लाइन में खड़ी थी. अचानक ही उसे प्रसव पीड़ा होना शुरु हुआ और वहीं पैसा निकालने आई औरतों की मदद से सर्वेशा ने बच्चे को जन्म दिया.

Tags

Advertisement