Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तिरपाल सिलने वाला ये शख्य है करोड़पति, खाते में जमा हैं 3.5 करोड़

तिरपाल सिलने वाला ये शख्य है करोड़पति, खाते में जमा हैं 3.5 करोड़

उत्तर प्रदेश के एटा में एक जनधन खाते में 3.5 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम जमा किए जाने का मामला सामने आया है. हैरानी वाली बात यह है कि जिस व्यक्ति का यह खाता है, उसे इन पैसों की जानकारी ही नहीं थी.

Advertisement
  • December 2, 2016 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
एटा : उत्तर प्रदेश के एटा में एक जनधन खाते में 3.5 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम जमा किए जाने का मामला सामने आया है. हैरानी वाली बात यह है कि जिस व्यक्ति का यह खाता है, उसे इन पैसों की जानकारी ही नहीं थी.  
 
एटा के गांव छछैना में रहने वाले अरविंद कुमार ने एक साल पहले शहर के आईसीआईसी बैंक में जनधन खाता खुलवाया था. अरविंद दिल्ली में रहकर तिरपाल सिलने का काम करता है. नोटबंदी के बाद काम न मिलने के चलते जब वह दो दिन पहले अपने घर लौटा, तो उसे यहां डाक से एक एटीएम कार्ड मिला. 
 
एटीएम से नहीं निकले पैसे
अरविंद हैरान हो गया क्योंकि उसके पास पहले से ही एक एटीएम कार्ड था. उसने नए एटीएम के लिए बैंक में आवेदन भी नहीं किया था. इसके बाद गुरुवार को अरविंद ने अपने पुराने एटीएम से पैसे निकालने की कोशिश की तो पैसे नहीं निकले. उसने नया कार्ड इस्तेमाल किया तो उससे भी पैसे नहीं निकले. 
 
इसके बाद अरविंद आईसीआईसीआई बैंक में पहुंच गया. वहां जब उसने अपने खाते के बारे में पता किया तो शाखा प्रबंधक ने उसे केबिन में बैठाकर चाय पिलाई और बताया कि उसके खाते में 3,72,00,960 रुपये जमा हुए हैं. ये रुपये दो बार में जमा किए गए हैं. फिलहाल अरविंद का खाता फ्रीज कर दिया गया है. आयकर विभाग मामले की जांच कर रहा है. 

Tags

Advertisement