Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • INDIA NEWS स्पेशल: भारत में रामदेव, पाक में ‘श्यामदेव’ !

INDIA NEWS स्पेशल: भारत में रामदेव, पाक में ‘श्यामदेव’ !

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर के पार्कों में लोगों को योगा कराने वाले पाक के पंजाब सूबे के एक छोटे से गांव के युवक शमशाद हैदर योग को विज्ञान मानते हैं. उनका कहना है कि इसका हिंदू और मुसलमान से कोई लेना-देना नहीं है.  हैदर पाकिस्तान के बाबा श्याम देव के नाम से जाने जाते हैं. 

Advertisement
  • June 17, 2015 6:04 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर के पार्कों में लोगों को योगा कराने वाले पाक के पंजाब सूबे के एक छोटे से गांव के युवक शमशाद हैदर योग को विज्ञान मानते हैं. उनका कहना है कि इसका हिंदू और मुसलमान से कोई लेना-देना नहीं है.  हैदर पाकिस्तान के बाबा श्याम देव के नाम से जाने जाते हैं.  

शमशाद और बाबा रामदेव में एक बात समान है, दोनों ही योग को अपने-अपने तरीके से आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं. वह अपने योग की बदौलत फेसबुक और सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रहे हैं. (वीडियो में देखिए श्यामदेव का ‘योगा पाकिस्तान’)

Tags

Advertisement