मेरठ : यूपीएससी टॉपर टीना डाबी की सेकेंड टॉपर रहे आमिर अतहर खान से शादी के ऐलान के बाद अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने इसका विरोध किया है. इस शादी के खिलाफ महासभा के मेंबर्स ने टीना के परिजनों को लेटर लिखा है. मेंबर्स ने ये शादी कैंसिल करने या आमिर का धर्म बदलवाने के लिए कहा है.
महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा की ओर से जारी पत्र में लिखा है कि आपके परिवार के इस फैसले से लव जिहाद को बढावा मिलेगा. इसीलिए यह शादी किसी भी कीमत पर नहीं होनी चाहिए. अगर टीना और अतहर फिर भी शादी करना चाहते हैं, तो पहले अतहर को हिन्दू बनाया जाए.
बता दें कि अभी टीना और अतहर मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री नैशनल अकैडमी फॉर एडमिनिस्ट्रेशन में ट्रेनिंग पूरी कर रहे हैं. अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने कहा है कि आईएएस टॉपर टीना डाबी का आईएएस प्रशिक्षु अतहर शफी खान से विवाह करने का फैसला भारत में चल रहे लव जेहाद का हिस्सा है.