Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तमिलनाडु : विस्फोटक फैक्ट्री में लगीं भयंकर आग, अब तक 10 की मौत

तमिलनाडु : विस्फोटक फैक्ट्री में लगीं भयंकर आग, अब तक 10 की मौत

गुरुवार सुबह तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में एक विस्फोटक बनाने की फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. आग लगने के कारण हुए धमाके में 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है. खबरों के अनुसार दो शव बरामद कर लिए गए हैं. माना जा रहा है कि धमाके के वक्त फैक्ट्री में 16 मजदूर मौजूद थे.

Advertisement
  • December 1, 2016 7:35 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई : गुरुवार सुबह तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले में एक विस्फोटक बनाने की फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. आग लगने के कारण हुए धमाके में 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है. खबरों के अनुसार दो शव बरामद कर लिए गए हैं. माना जा रहा है कि धमाके के वक्त फैक्ट्री में 16 मजदूर मौजूद थे. धमाका सुबह सात बजकर पैंतालीस मिनट के आसपास हुआ.
 
धमाके के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार हादसे के वक्‍त फैक्‍ट्री में 16 कर्मचारी थे लेकिन अब तक किसी को बाहर नहीं निकाला जा सका है. फैक्ट्री में मौजूद लोगों में से 10 के मारे जाने की आशंका है. इससे पहले तमिलनाडु के ही शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई थी.
  
फायर बिग्रेड के अधिकारियों के अनुसार विस्फोट की वजह से लगी आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है, और तीन फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं. विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. विस्फोट के चलते फैक्टरी की इमारत ढह चुकी है.

Tags

Advertisement