पप्पू यादव ने एयर होस्टेस को चप्पल से मारने की धमकी दी !

नई दिल्‍ली. बिहार के मधेपुरा जिला से सांसद सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को पटना से आई जेट एयरवेज की फ्लाइट की एक एयर होस्‍टेस से बुरा व्यवहार किया है. फ्लाइट में विवाद इतना बढ़ गया था कि फ्लाइट कैप्टन ने दिल्ली में न केवल तत्काल लैंडिंग की अनुमति मांगी बल्कि एराइवल गेट पर सिक्युरिटी का इंतजाम करने की भी अपील की.

Advertisement
पप्पू यादव ने एयर होस्टेस को चप्पल से मारने की धमकी दी !

Admin

  • June 17, 2015 4:24 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्‍ली. बिहार के मधेपुरा जिला से सांसद सांसद पप्पू यादव ने मंगलवार को पटना से आई जेट एयरवेज की फ्लाइट की एक एयर होस्‍टेस से बुरा व्यवहार किया है. फ्लाइट में विवाद इतना बढ़ गया था कि फ्लाइट कैप्टन ने दिल्ली में न केवल तत्काल लैंडिंग की अनुमति मांगी बल्कि एराइवल गेट पर सिक्युरिटी का इंतजाम करने की भी अपील की.

जानकारी के मुताबिक, एक सीनियर एयर होस्टेस पप्पू को आवश्यक सुरक्षा नियम पालन और बचा हुआ खाना गलियारे में फेंकने से मना कर रही थी. इसी बात पर आरेजडी के निष्कासित सांसद ने उसे ‘चप्पल’ से मारने की धमकी दी. हालांकि, पप्पू यादव ने विमान में किसी तरह के झगड़े में शामिल होने से इंकार किया. उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ है. 

Tags

Advertisement