आगरा. यूपी में खाद्य और दवा प्रशासन (एफडीए) ने मंगलवार को कहा कि उसे मदर डेयरी दूध के नमूने में डिटर्जेंट मिला है. यूपी एफडीए, आगरा के अधिकारी रामनरेश यादव ने कहा ने बताया है कि टेस्ट के बाद पता चलता है कि दूध के नमूनों की क्वालिटी हल्की है और दो में से एक नमूने में डिटर्जेंट पाया गया है.
आगरा. यूपी में खाद्य और दवा प्रशासन (एफडीए) ने मंगलवार को कहा कि उसे मदर डेयरी दूध के नमूने में डिटर्जेंट मिला है. यूपी एफडीए, आगरा के अधिकारी रामनरेश यादव ने कहा ने बताया है कि टेस्ट के बाद पता चलता है कि दूध के नमूनों की क्वालिटी हल्की है और दो में से एक नमूने में डिटर्जेंट पाया गया है. हालांकि, मदर डेयरी ने एफडीए के दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि उनकी कंपनी का दूध पूरी तरह सुरक्षित है.
जानकारी के अनुसार नमूने मदर डेयरी दूध के बाह संग्रह केंद्र से नवंबर 2014 में लिए गए थे. इन नमूनों को पहले लखनऊ भेजा गया और बाद में कंपनी की मांग पर इन्हें कोलकाता भेजा गया. सूत्रों के अनुसार एफडीए मदर डेयरी के सहारनपुर प्लांट का लाइसेंस कैंसिल करने की कार्रवाई कर रहा है.