चंडीगढ़: पंजाब के नाभा जेल ब्रेक मामले में पंजाब पुलिस ने जेल के कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है. इसमें भीम सिंह, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, नाभा जेल, जगमीत सिंह, हेड वाॅर्डन, नाभा जेल और तेजेंद्र शर्मा, नाभा जेल के सामने मिठाई की दुकान चलाने वाला शामिल हैं.
इन कर्मचारियों के खिलाफ अपराधियों के साथ मिलकर जेल ब्रेक की साजिश रचने के आरोप लगा है. सभी को अपराधियों के साथ मिलकर जेल ब्रेक की साजिश रचने और अपराधियों का साथ देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
यह जानकारी पटियाला के एसएसपी के हवाले से पंजाब पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करके दी है.