Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • JNU : डेढ़ महीने बाद भी नजीब अहमद लापता, दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई ईनाम की राशि

JNU : डेढ़ महीने बाद भी नजीब अहमद लापता, दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई ईनाम की राशि

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के लापता छात्र नजीब अहमद पर दिल्ली पुलिस ने ईनाम की राशि फिर से बढ़ा दी है. अब पांच लाख से राशि बढ़ाकर दस लाख रुपये कर दी गई है. नजीब अहमद एक महीने से लापता है लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement
  • November 28, 2016 5:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के लापता छात्र नजीब अहमद पर दिल्ली पुलिस ने ईनाम की राशि फिर से बढ़ा दी है. अब पांच लाख से राशि बढ़ाकर दस लाख रुपये कर दी गई है. नजीब अहमद एक महीने से लापता है लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.
 
नजीब अहमद 14 अक्टूबर को जेएनयू से अचानक लापता हो गया था. इसके बाद कैंपस में बहुत हंगामा भी हुआ था. छात्रों ने वीसी और रजिस्ट्रार को एक रात के लिए बंधक भी बना लिया था. नजीब जेएनयू में बायोटेक्नोलॉजी का छात्र है. वह मूल रूप से यूपी के बदायूं का रहने वाला है.  
 
पहले भी तीन बार बढ़ी राशि
पुलिस नजीब के गायब होने के बाद से चौथी बार इनाम की राशि बढ़ा रही है. नजीब के बारे में सूचना देने वाले को अब 10 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा. सबसे पहले 50 हजार रुपये ईनाम रखा गया. 
 
कुछ दिन पहले ही जेएनयू के छात्र-छात्राओं और नजीब के परिजनों ने उसे ढूंढने में हो रही देरी को लेकर इंडिया गेट पर विरोध प्रदर्शन भी किया था. विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने कहा था कि उन्होंने नजीब की इन्टरनेट हिस्ट्री भी जांची है. उसे कई जगह तलाश करने की कोशिश की गई है लेकिन अभी तक कुछ खास पता नहीं चल सका है. 

Tags

Advertisement