Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • डेढ़ लाख में खरीदी थी दुल्हन, शादी के अगले दिन ही पति को छोड़ हुई नौ दो ग्यारह !

डेढ़ लाख में खरीदी थी दुल्हन, शादी के अगले दिन ही पति को छोड़ हुई नौ दो ग्यारह !

मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक नयी नवेली दुल्हन शादी के अगले दिन ही पति को गच्चा देकर भाग गयी. हालांकि बाद में पति ने और लोगों के साथ मिलकर लड़की को पकड़ लिया.

Advertisement
  • November 28, 2016 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
भोपाल: मध्य प्रदेश के छतरपुर में एक नयी नवेली दुल्हन शादी के अगले दिन ही पति को गच्चा देकर भाग गयी. हालांकि बाद में पति ने और लोगों के साथ मिलकर लड़की को पकड़ लिया.
 
छतरपुर जिले के सिंग्रामपुर गांव के रहने वाले छन्नू लाल शुक्ला विकलांग है. जिसके कारण उनकी शादी में दिक्कत आ रही थी. उन्होंने डेढ़ लाख रुपए दलाल को देकर एक युवती को शादी के लिए खरीदा था.
 
छन्नू लाल ने युवती के साथ अदालत में शादी भी की थी. शादी के दूसरे दिन ही नयी दुल्हन ने छन्नू लाल से घर का समान खरीदने के लिए कहा. जिसके बाद दोनों बाजार की और निकल गए.
 
बाजार पहुंचने पर दुल्हन बाथरूम जाने की बात कह कर बस में जाकर बैठ गई. बस जैसे ही चलने वाली थी छन्नू लाल बस के सामने आकर खड़े हो गए.
 
जिसके बाद इस युवती ने बस से उतर कर पैदल भागने की कोशिश की पर छन्नू लाल ने शोर मचाकर युवती को कुछ जानकारों की मदद से पकड़ लिया. छन्नू लाल ने इस बारे में अब थाने में ठगी की शिकायत दर्ज कराई हैं. पुलिस ने फिलहाल महिला को छतरपुर स्थित महिला संरक्षण केंद्र भिजवा दिया हैं. 

Tags

Advertisement