भुवनेश्वर : दहेज को लेकर होने वाली हत्याओं में अब एक और मामला जुड़ गया है. इस बार एक और मासूम लड़की की मौत का कारण बना दहेज में नए नोट न मिलना.
ओडिशा के गंजाम जिले में दहेज में 1.70 लाख रुपए के नए नोट न मिलने के चलते ससुराल वालों ने नवविवाहित प्रभावती को मार डाला. प्रभावती की शादी नौ नवंबर को ही हुई थी.
राज्य पुलिस ने सोमवार को बताया कि रंगीपुर गांव की प्रभावती की शादी लक्ष्मी नाहक से हुई थी. इसके एक दिन पहले ही आठ नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट अमान्य घोषित कर दिए गए थे.लड़की का परिवार दहेज में 1.70 लाख रुपये नकद देने के लिए तैयार था. लेकिन नोटबंदी होने के बाद उनके पास इतनी बड़ी रकम के नए नोट नहीं थे.
दिया था नए नोट का अल्टीमेटम
ऐसे में उन्होंने ससुराल वालों को पुराने नोट ही दिए. लेकिन, ससुराल वालों ने पुराने नोट लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने नए नोट देने के लिए अल्टीमेटम दे दिया. पुलिस के अनुसार प्रभावती के पिता ने बताया कि ससुराल वालों ने दहेज में नए नोट न दे पाने के चलते उनकी बेटी की हत्या कर दी.
लड़की की मां कुनू मंडल ने कहा कि उनकी बेटी को ससुराल वालों ने सिर्फ इसलिए मारा डाला क्योंकि वो नए नोट नहीं दे पाए. वो अपराधियों को सजा दिलाना चाहती हैं. पुलिस ने बताया कि दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया.