चंडीगढ़ : रविवार की पंजाब की नाभा जेल से फरार हुए खालिस्तानी आतंकी हरमिंदर सिंह मिंटू को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. आज सुबह ही दिल्ली-पंजाब पुलिस की स्पेशल सेल ने हरमिंदर सिंह मिंटू को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था, हालांकि फरार हुए 4 अन्य आतंकी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं.
इससे पहले रविवार की शाम यूपी के शामली से परमिंदर सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था. परमिंदर पर आतंकियों को जेल से भगाने का आरोप है. परमिंदर की गाड़ी से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए थे.
नाभा जेल से फरार हुए आतंकी हरमिंदर सिंह को दिल्ली-पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि रविवार को देश के सबसे सुरक्षित जेलों में से एक गिने जाने वाले नाभा जेल से रविवार की सुबह 5 आतंकी फरार हो गए. आतंकियों को भगाने में उनके दोस्तों ने मदद की. चश्मदीदों के मुताबिक कुछ हथियारबंद अपराधी कार से आए और अंधाधूंध फायरिंग करने लगे और इसी आड़ में खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) के 5 आतंकी जेल से फरार हो गए, जिसमें हरमिंदर सिंह मिंटू भी शामिल था. इस फायरिंग में एक महिला की भी मौत हो गई.