आगरा: मेडिकल के बाद अब लॉ कोर्स में भी आगरा की अम्बेडकर यूनिवर्सिटी ने कमाल किया है. यूनिवर्सिटी ने एक छात्रा तीन मेडल के साथ को 900 में से 1055 अंक से नवाजा हैं.
दरअसल अम्बेडकर विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह तीन दिसम्बर को होना है. जिसके लिए विश्विद्यालय ने 105 मेडलों की सूची तैयार की हैं. इस सूची में आगरा कॉलेज की छात्रा नीतू कुमारी के नाम तीन मेडल चढ़ाये गए हैं.
जांच में पता चला है कि छात्रा की फाइनल मार्कशीट में दूसरे साल में 900 में से 1055 अंक दर्शाये गए है जबकि छात्रा को सेकंड ईयर में 900 में से 542 अंक मिले थे.
इस मसले पर यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि,’पिछले वर्ष के अंक तय करते समय नीतू कुमारी की मार्कशीट में एजेंसी के स्टार से गड़बड़ी हुई थी. इसे संशोधित करा दिया गया है और मेडल प्रियंका शर्मा को मिलेंगे.’
इस गलती के कारण नीतू कुमारी के कुल प्राप्तांकों की संख्या 2800 में से 2173 हो गयी थी. जो अब 1660 है. इसके साथ ही नीतू कुमारी को अब तीन की जगह एक मेडल से संतोष करना पड़ेगा.