पटना: बिहार विधानसभा में उस समय सबकी निगाहें बीजेपी विधायक बिनय बिहारी पर टिकी रह गयी. जब वह शॉर्ट्स और बनियान में विधानसभा के सत्र में भाग लेने पहुंच गए.
अब आप ये सोच रहे होंगे की आखिर ऐसी क्या जरूरत आ गई की विधायक को अपने वस्त्रों को त्याग आकर विधानसभा जाना पड़ा. दरअसल लौरिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक बिनय तिवारी अपने क्षेत्र में एक सड़क के कंस्ट्रक्शन से हो रही देरी सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहते थे.
शॉर्ट्स और बनियान में विधानसभा पहुंचे विधायक ने कहा,’इस सड़क के लिए हमने अपना कुर्ता भारत सरकार को पायजामा बिहार सरकार को दे दिया हैं.’
अपनी बात रखने के लिए इससे पहले भी कई सांसदों और विधायकों ने ऐसे अजीबो गरीब तरीके निकाले हैं. प्रदुषण काम करने का सन्देश लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री साइकिल से अपने दफ्तर तो राजस्थान से बीजेपी सांसद साइकिल से संसद पहुंचे थे.
अब देखना दिलचस्प होगा की विधायक के इस प्रयास के बाद उनके क्षेत्र में सड़क का निर्माण कार्य कब से शुरू होता है.