आगरा : आपने गोविन्दा की फिल्म साजन चले ससुराल तो देखी ही होगी. कुछ ऐसा ही नजारा शनिवार को आगरा में देखने को मिला. जहां एक रिटारयर्ड अधिकारी को उसकी दूसरी बीवी ने सरेराह धुन दिया.
दरअसल आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक रिटायर्ड अधिकारी शनिवार को एक महिला के साथ घूम रहे थे. तभी उनकी दूसरी बीवी भी वहां से गुजरी. पति को एक अन्य महिला के साथ देख कर पत्नी ने पति से उस महिला के बारे में पुछा. पति का जवाब सुनते ही उनकी बीवी के पैरों तले जमीन खिसक गयी. उस अन्य महिला ने खुद को अधिकारी की पत्नी बताया.
ये रिटायर्ड अधिकारी बड़े ही रंगीन जमीन मिजाज के हैं. ये पहले ही अपनी पहली पत्नी और बच्चों से अलग बंगाल में रह रहे थे. जहां इन्होंने घर का काम करने के लिए एक महिला को रखा. बाद में इसी महिला के साथ अधिकारी ने शादी कर ली. जिसके बाद वह अपनी दूसरी पत्नी को लेकर आगरा आ गए और एक किराये के फ्लैट में रहने लगे.
इतने में ही इन अधिकारी जी नहीं भरा. तीन साल पहले उन्होंने एक मैरिज वेबसाइट पर शादी के लिए अपने आप को रजिस्टर कराया. जिसके बाद उन्होंने वाराणसी की रहने वाली एक महिला से शादी की. ये अधिकारी अपनी दूसरी और तीसरी पत्नी दोनों को आगरा में लाकर ही रहने लगा.
पर शनिवार को अधिकारी की किस्मत उनसे रूठ गयी और दूसरी पत्नी ने अधिकारी को रंगे हाथ तीसरी पत्नी के साथ पकड़ लिया और सरे राह सबके सामने उसे पीट दिया. जिसके बाद उनकी दूसरी पत्नी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंच गई.पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया हैं.