बैंगलुरु में 23 नवंबर को 1 करोड़ 37 लाख रुपये के साथ एटीएम कैश वैन लेकर फरार हुए ड्राइवर की बीवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से 79.8 लाख रुपये बरामद हुए हैं. महिला के पास से जो पैसे बरामद हुए हैं उसमें सभी नोट 2000 रुपये के नए नोट हैं.
She was arrested last night near Kullappa Circle (Banaswadi, Bengaluru) & Rs.79,08,000 (Rs 2000 notes) were recovered: M N Anucheth,DCP West pic.twitter.com/u7Iuvoieht
— ANI (@ANI_news) November 28, 2016