Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अब यूपी में ‘वीरप्पन’ की एंट्री, पुलिस महकमे में मची खलबली

अब यूपी में ‘वीरप्पन’ की एंट्री, पुलिस महकमे में मची खलबली

कर्नाटक के बाद अब उत्तर के में वीरप्पन की एंट्री हो गई है. इसकी एंट्री से एक बार फिर पुलिस महकमा सकते में आ गया है. कई जिलों से रोज़ाना चन्दन के पेड़ चोरी हो रहे हैं. राजधानी लखनऊ में केवल नवम्बर माह में ही नौ चन्दन के पेड़ चोरी हो गए हैं.

Advertisement
  • November 28, 2016 11:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
लखनऊ : कर्नाटक के बाद अब उत्तर के में वीरप्पन की एंट्री हो गई है. इसकी एंट्री से एक बार फिर पुलिस महकमा सकते में आ गया है. कई जिलों से रोज़ाना चन्दन के पेड़ चोरी हो रहे हैं. राजधानी लखनऊ में केवल नवम्बर माह में ही नौ चन्दन के पेड़ चोरी हो गए हैं.
 
इसमें मध्यकमान से तीन पेड़ चोरी हो गए लखनऊ के ही एनबीआरआई से चार नवम्बर को फिर से तीन पेड़ चोरी हो गए और इसके बाद एक बार फिर सीमैप से चन्दन के तीन पेड़ चोरी हो गए.
 
वहीं लखीमपुर के शिवाला गढ़ी से छः पेड़ चोरी हो गए साथ ही डीएफ़ओ और सीएमएस से तस्कर पांच पेड़ काट ले गए. बांराबंकी में तो हद हो गई जब यहाँ ज़िला जज के यहाँ चार चन्दन के पेड़ चोरी चले गए और एसपी आवास तीन पेड़ चोरी हो गए. सीतापुर और फ़ैज़ाबाद से में कई पेड़ चोरी हो चुके हैं तो इसको लेकर ना तो सरकार के पास ना ही ज़बाब है और ना ही प्रशासन के पास.

Tags

Advertisement