मुजफ्फरपुर के शेल्टर होम में हुए बच्चियों से रेप के बाद अब उत्तर प्रदेश के देवरिया स्थित नारी संरक्षण में चल रहे देह व्यापार का खुलासा हुआ है. पुलिस ने गृह में छापेमारी की तो 18 लड़कियों को गायब पाया जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. मां विंध्यवासिनी महिला एवं बालिका संरक्षण गृह के एनजीओ की संचालिका और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है.
लखनऊः बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में हुई बच्चियों के साथ हुई घिनौनी हरकत की तरह यूपी के देवरिया के नारी संरक्षण गृह में देह व्यापार के खुलासे के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मामला सामने आने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों उनके जिले में चल रहे नारी संरक्षण गृह या शेल्टर के व्यापक निरीक्षण के आदेश दिए हैं.
वहीं इस संबंध में योगी सरकार में महिला एवं बाल कल्याण रीता बहुगुणा जोशी का कहना है कि ये संरक्षण गृह अनाधिकृत रूप से चलाया जा रहा था जिसे बंद करने के लिए नोटिस भी जारी किया गया था. उन्होंने आगे कहा कि मामला बेहद गंभीर है हर एंगल से इस केस की जांच की जाएगी.उन्होंने कहा कि शेल्टर होम में देह व्यापार होता था या नहीं इसका पता रिपोर्ट आने का बाद ही चलेगा
रविवार शाम संरक्षण गृह से किसी तरह अपनी जान बचा कर बच्ची ने पुलिस को ये जानकारी दी जिसके बाद मामला प्रकाश में आया. लड़की की सूचना पर पुलिस ने रात में ही कार्रवाई करते हुए छापा मारा तो उन्हें 42 में से 18 लड़कियां गायब मिलीं. पुलिस ने 24 लड़कियों को मुक्त कराने के साथ ही गृह की संचालिका और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधीक्षक रोहन पी कनय ने बताया कि मां विंध्यवासिनी महिला एवं बालिका संरक्षण गृह के एनजीओ सूची में 42 लड़कियों के नाम हैं, लेकिन छापे के दौरान उन्हें केवल 24 लड़कियां की मिली हैं. पुलिस का कहना है कि बाकी 18 लड़कियों का पता लगाया जा रहा है. एसपी ने बताया कि रविवार शाम किसी तरह बिहार के बेतिया जिले की एक 10 साल की बच्ची महिला पुलिस थाने पहुंची और सारी जानकारी दी.
बच्ची ने पुलिस को बताया कि वहां कई लोग शाम को कारों से आते थे और मैडम के साथ लड़कियां ले जाते थे, जिसके बाद वे लड़कियां देर रात घर लौटती थीं. बच्ची ने बताया कि संरक्षण गृह में गलत काम किया जाता है. बच्ची से मिली सूचना के बाद पुलिस ने संरक्षण गृह में छापा मारा जिसमें उन्होंने पाया कि रजिस्टर में 42 लड़कियों के नाम दर्ज है. जब चेक किया गया तो 18 लड़कियां गायब मिलीं पुलिस ने बतायाय जब इस बारे में संचालिका गिरिजा त्रिपाठी और पति मोहन से पूछताछ की गई तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें- जानिए कौन है ब्रजेश ठाकुर, जिस पर लगा है शेल्टर होम की लड़कियों से रेप का आरोप
RJD नेता तेजस्वी यादव के धरने के बाद बोले सीएम नीतीश कुमार- हम किसी को नहीं बख्शेंगे