Video : चलती पिक-अप वैन में लगी आग, देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो
Video : चलती पिक-अप वैन में लगी आग, देखिए एक्सक्लूसिव वीडियो
बुलन्दशहर. अभी तक आपने बर्निंग ट्रेन के बारे में सुना होगा, उस पर बनी फिल्म देखी होगी. लेकिन टीम इनखबर आज आपको दिखाने जा रही है एक जलती हुई पिक-अप वैन जिसमें लदे धान के पूलों ने अचानक से आग पकड़ ली, और पिक-अप वैन देखते-देखते आग के शोलों में तब्दील हो गई. […]
November 27, 2016 5:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बुलन्दशहर. अभी तक आपने बर्निंग ट्रेन के बारे में सुना होगा, उस पर बनी फिल्म देखी होगी. लेकिन टीम इनखबर आज आपको दिखाने जा रही है एक जलती हुई पिक-अप वैन जिसमें लदे धान के पूलों ने अचानक से आग पकड़ ली, और पिक-अप वैन देखते-देखते आग के शोलों में तब्दील हो गई.
मामला उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर का है. इंडिया न्यूज के रिपोर्टर पुनीत शर्मा के द्वारा भेजी गई वीडियो के अनुसार दिल्ली-बदायूं हाईवे पर धान की पूलों से भरी एक महेन्द्रा पिक-अप वैन में अचानक उस समय आग लग गयी. जब कार शिकारपुर की तरफ से बुलन्दशहर आ रही थी. कार में भरे पूलों में इतनी भयंकर आग लगी कि कार चालक ने एक किलोमीटर तक हाईवे पर जलती कार को दौडा एक खेत में उतार दिया और कार चालक जलते हुए धान के पूलों को खेत में गिराता गया.
बर्निंग कार में भयंकर आग लगने के बावजूद कोई जन हानि नही हुई है. बताया जाता है कि धान के पूले भरकर महेन्द्रा पिक-अप एक भटटे पर जा रही थी.