नाभा जेल कांड में पहली गिरफ्तारी, पुलिस ने आतंकी परमिंदर को पकड़ा

नाभा जेल ब्रेक कांड में पुलिस को पहली सफलता मिली है. पुलिस ने यूपी के शामली से परमिंदर नाम के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. परमिंदर डेढ महीने पहले जेल से भागा था. रिपोर्ट के मुताबिक परमिंदर ने ही आज सुबह जेल से भागने में आतंकियों की मदद की थी.

Advertisement
नाभा जेल कांड में पहली गिरफ्तारी, पुलिस ने आतंकी परमिंदर को पकड़ा

Admin

  • November 27, 2016 1:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चंडीगढ़ : नाभा जेल ब्रेक कांड में पुलिस को पहली सफलता मिली है. पुलिस ने यूपी के शामली से परमिंदर सिंह पैदा नाम के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. परमिंदर डेढ महीने पहले जेल से भागा था. रिपोर्ट के मुताबिक परमिंदर ने ही आज सुबह जेल से भागने में आतंकियों की मदद की थी. 
 
परमिंदर सिंह की गाड़ी से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. परमिंदर पर आतंकियों को जेल से भगाने का आरोप है.
 
 
बता दें कि रविवार की सुबह करीब 10 बंदूकधारी ने नाभा जेल पर हमला कर आतंकी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (केएलएफ) के सरगना हरमिंदर सिंह मिंटू सहित पांच अन्य अपराधियों को भगा ले गए. इस हमले में दो पुलिसवाले घायल भी हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर बड़ी गाड़ियों से आए थे. उनकी गाड़ियों की डिक्की भारी हथियारों से भरी थी.
 
 
वहीं पंजाब सरकार ने फरार कैदियों का सुराग देने वालों को 25 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है. साथ ही मामले की जांच के लिए एक स्पेशल टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है. गृह मंत्रालय ने भी पंजाब सरकार से मामले की रिपोर्ट मांगी है.

 

Tags

Advertisement