Delhi में 24 घंटों में सामने आए 295 कोरोना एक्टिव केस, बढ़ते मामलों के बीच सीएम केजरीवाल करेंगे बैठक

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार चिंता का विषय है। ताजा कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल 295 एक्टिव मरीज आए हैं। 932 है राजधानी में सक्रिय मरीजों […]

Advertisement
Delhi में 24 घंटों में सामने आए 295 कोरोना एक्टिव केस, बढ़ते मामलों के बीच सीएम केजरीवाल करेंगे बैठक

SAURABH CHATURVEDI

  • March 31, 2023 8:56 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार चिंता का विषय है। ताजा कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल 295 एक्टिव मरीज आए हैं।

932 है राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के ताजा आंकड़ें पेश किए गए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटें के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल 295 नए मामले सामने आए हैं। यहां पर कुल 2363 टेस्ट किए गए थे, इस दौरान पॉजिटिविटी दर 12.48 फीसदी दर्ज किया गया। अब दिल्ली में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 932 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कही ये बात

बता दें कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया है कि, कोरोना को लेकर दिल्ली में अभी तक कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। अभी राजधानी में कोविड को लेकर कोई पैनिक स्थिति नहीं है। यहां पर अभी ऑक्सीजन का सिर्फ 10 फीसदी ही इस्तेमाल किया जा रहा है।

अलर्ट मोड पर शासन, केजरीवाल करेंगे बैठक

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर यहां की शासन और प्रशासन अलर्ट मोड पर है। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई भी पैनिक स्थिति नहीं है, लेकिन तब भी दिल्ली की आप सरकार इसको लेकर काफी गंभीर है। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल राजधानी में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर आज बैठक करने वाले हैं।

Advertisement