Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अयोध्या से पहले महाराष्ट्र में बना ‘राम मंदिर’

अयोध्या से पहले महाराष्ट्र में बना ‘राम मंदिर’

अयोध्या का राम मंदिर कई सालों से भारतीय राजनीति का अहम मुद्दा रह है. कई चुनाव भी इसी मुद्दे पर जीते गए, लेकिन मंदिर आज तक नहीं बन पाया. वहीं अब महाराष्ट्र में एक रेलवे स्टेशन का नाम राम मंदिर रखा गया है.

Advertisement
  • November 27, 2016 12:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई : अयोध्या का राम मंदिर कई सालों से भारतीय राजनीति का अहम मुद्दा रह है. कई चुनाव भी इसी मुद्दे पर जीते गए, लेकिन मंदिर आज तक नहीं बन पाया. वहीं अब महाराष्ट्र में एक रेलवे स्टेशन का नाम राम मंदिर रखा गया है.
 
महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार ने ओशिवाड़ा स्टेशन का नाम बदलकर ‘राम मंदिर’ करने का फैसला किया है. यह स्टेशन जोगेश्वरी और गोरेगांव के बीच है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने खुद इसकी मंजूरी दी है. साथ ही रेल के अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि कर दी है.
 
बता दें कि स्टेशन का नाम राम मंदिर रखने को लेकर बीजेपी और शिवसेना के नेताओं ने एक याचिका भी दायर की थी. इसके पीछे बीजेपी का कहना है कि ओशिवाड़ा में बहुत ही पुरान राम मंदिर है, इसलिए स्टेशन का नाम राम मंदिर रखा जाए.
 
स्टेशन का उद्घाटन आज ही होना था लेकिन नाम की स्पेलिंग के लिए जनरल सर्वेयर ऑफ इंडिया को चिट्ठी लिखी गई है. अब नाम की स्पेलिंग को हरी झंडी मिलने के बाद ही स्टेशन का उद्घाटन होगा.
 
 

Tags

Advertisement