Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने कहा अपनी जरुरत का पानी भी दिल्ली को दे देता है हरियाणा

हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने कहा अपनी जरुरत का पानी भी दिल्ली को दे देता है हरियाणा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा है कि हरियाणा दिल्ली को बहुत ज्यादा पानी दे रहा है जबकि हरियाणा की पानी की जरुरतें ज्यादा हैं. उन्होनें कहा की पानी को राष्ट्रीय संपदा बनाया जाए यह किसी एक प्रदेश तक सीमित नहीं होना चाहिए.

Advertisement
  • November 27, 2016 10:25 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा है कि हरियाणा दिल्ली को बहुत ज्यादा पानी दे रहा है जबकि हरियाणा की पानी की जरुरतें ज्यादा हैं. उन्होनें कहा की पानी को राष्ट्रीय संपदा बनाया जाए यह किसी एक प्रदेश तक सीमित नहीं होना चाहिए. 
 
मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि दिल्ली को पानी देने से हरियाणा में पानी की कमी हो गई है इसलिए दिल्ली को बाकी राज्य भी पानी दें. उन्होनें कहा कि हरियाणा कि जनता दूर- दूर से पानी लाती है तब भी उसकी पानी की जरुरतें पूरी नहीं हो पा रही हैं और हरियाणा के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. उन्होनें कहा कि पानी की जरुरतों को देखते हुए दिल्ली को खुद ही पानी के श्रोत खोजने चाहिए.
 
सीएम ने कहा की मेरे दो वर्ष के कार्यकाल में हरियाणा में बहुत बदलाव आया है और हमारी शासन व्यवस्था पारदर्शी  है. उन्होनें कहा कि पहले दिल्ली की जनसंख्या कम थी लेकिन आबादी बढ जाने के कारण दिल्ली की पानी की जरुरतें काफी बढ गई  हैं और अब हरियाणा दिल्ली को इतना पानी दे पाने में समर्थ नहीं है. 
 
उन्होनें बताया कि सतलज यमुना लिंक (SYL) के मुद्दे पर राज्य का एक सर्वदलीय शिष्टमंडल 28 नवंबर को राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा ने हमेशा दिल्ली को पानी दिया है लेकिन अब वह दिल्ली को उतना पानी नहीं दे पाएगा जितना पहले देता रहा है.  
 

Tags

Advertisement