Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पीएम मोदी की सपना होगा सच, यह बनेगा देश का पहला कैशलेस राज्य

पीएम मोदी की सपना होगा सच, यह बनेगा देश का पहला कैशलेस राज्य

पणजी. पीएम मोदी का कैशलैस इकॉनामी का सपना सच होने जा रहा है . रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि गोवा भारत का पहला कैशलैस राज्य बनेगा. बता दें कि जबसे सरकार ने नोटबंदी लागू किया है तभी से देशभर में कैशलैस इकॉनामी की चर्चा हो रही है. पर्रिकर ने कहा है कि अब […]

Advertisement
  • November 27, 2016 5:19 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पणजी. पीएम मोदी का कैशलैस इकॉनामी का सपना सच होने जा रहा है . रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि गोवा भारत का पहला कैशलैस राज्य बनेगा. बता दें कि जबसे सरकार ने नोटबंदी लागू किया है तभी से देशभर में कैशलैस इकॉनामी की चर्चा हो रही है. पर्रिकर ने कहा है कि अब कैशलैस इकॉनामी का समय आ गया है.
 
पर्रिकर ने  इसके  लिए सरकार का सहयोग करने को कहा. अगर ऐसा हो गया तो आप सिर्फ बटन दबाकर अपनी जरुरत की चीजें ला सकेंगे आपको जेब में पैसे रखने की जरुरत नहीं पड़ेगी. आपको कैश पेमेंट नहीं करना पड़ेगा. गोवा सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि राज्य में सभी लेनदेन 31 दिसंबर के बाद कैशलैस हो जाए. गोवा के सीएम का भी कहना है कि कैशलैस इकॉनामी बनाकर हम पीएम मोदी के सपने को पूरा करेंगे.
 
कल यानी शनिवार को रक्षामंत्री ने राज्य को कैशलैस बनाने के तरीकों पर राज्य के बड़े अधिकारियों  से चर्चा की. इस बैठक में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर गोवा के मुख्य सचिव आर.के. श्रीवास्तव और बैंकों के बड़े अधिकारी  भी मौजूद थे.
 
रक्षामंत्री ने बताया कि पीएम मोदी ने मुझसे कहा था कि गोवा पहला कैशलैस राज्य बन सकता है. राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि कैश लेनदेन भी लोग कर सकते हैं इसपर प्रतिबंध नहीं लगाया गया है. 
 
कैशलैस ट्रांजेक्शन के लिए आपके पास स्मार्टफोन होना जरुरी नहीं है. आपको सिर्फ अपने मोबाईल फोन पर *99# डायल करना होगा और जो भी निर्देश आयेंगे उन्हें फॉलो करना होगा आपका ट्रांजेक्शन पूरा हो जाएगा. कैशलैस लेनदेन के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा.
 
 गोवा बहुत छोटा राज्य है और वहां कि जनसंख्या भी कम है ऐसे में इस राज्य को कैशलैस इकॉनामी बनाना ज्यादा आसान है. गोवा में आधे से अधिक लोगों के पास क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड है इसलिए भी इसे कैशलेस बनाना आसान है.
 
 

Tags

Advertisement