Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सचिन-गावस्कर रिटायर हो गए, पवार कब होंगे: उद्धव

सचिन-गावस्कर रिटायर हो गए, पवार कब होंगे: उद्धव

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) का आगामी चुनाव लड़ने के लिए राकांपा प्रमुख शरद पवार पर प्रहार करते हुए शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उन्होंने लंबे समय में मुंबई में खेल के लिए कुछ नहीं किया. 

Advertisement
  • June 16, 2015 8:34 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

मुंबई. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) का आगामी चुनाव लड़ने के लिए राकांपा प्रमुख शरद पवार पर प्रहार करते हुए शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उन्होंने लंबे समय में मुंबई में खेल के लिए कुछ नहीं किया. 

उद्धव ने कहा, तेंदुलकर ने संन्यास ले लिया. गावस्कर ने संन्यास ले लिया. लेकिन अध्यक्ष लंबे समय से बल्लेबाजी कर रहे हैं जबकि उनका स्कोर शून्य है. वह पवार के प्रतिद्वंद्वी धड़े विजय पाटिल की अध्यक्षता वाले क्रिकेट फर्स्ट के समर्थन में क्लबों को संबोधित कर रहे थे. पवार और पाटिल के बीच एमसीए की सत्ता हासिल करने के लिए सीधा संघर्ष है. 17 जून को होने वाले चुनावों में पाटिल और उनके पैनल को जिताने के लिए शिवसेना ने उनको अपना समर्थन दिया है.

एजेंसी 

Tags

Advertisement