मुंबई : आज 26/11 मुंबई अटैक की 8वीं बरसी है. मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर उस हमले में शहीद हुए वीरों के लिए आईटीवी नेटवर्क ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया. कार्यक्रम में शहीदों को नमन पहुंचीं महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस ने बड़ा ही खूबसूरत गाना- इतनी शक्ति हमें देना दाता…गाकर शहीदों को याद किया.
कार्यक्रम में गाना गाने के बाद अमृता ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज मुंबई अटैक की 8वीं बरसी है. 26 नवंबर 2008 की रात देश को दहलाने के लिए शहर में घुसे आतंकियों के मंसूबे को हमारे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया था. आज मुंबई पोलिस पहले से ज्यादा मजबूत और अत्याधुनिक हथियारों-सुविधाओं से लैश है. आतंकवाद की लड़ाई किसी एक की नहीं है. हमें एक साथ मिलकर उससे लड़ना होगा. प्यार की ताकत ऐसी ताकत है जिससे पूरी दुनिया को जीता सकता है.’
बता दें कि अमृता फड़नवीस Axis बैंक के नागपुर ब्रांच में एसोसिएय वाइस प्रसिडेंट हैं. देवेंद्र और अमृता की शादी 2006 में हुई थी. अमृता एक प्ले-बैक सिंगर भी हैं. उन्होंने प्रकाश झा की फिल्म जय गंगाजल में एक भजन गाया है.
अमृता की आवाज़ में सुनिए जय गंगाजल का ये खूबसूरत गाना..
बता दें कि 26 नवंबर की रात होटल ताज में लोग डिनर के लिए अपनी-अपनी टेबल पर जा ही रहे थे कि तभी गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा होटल थर्रा उठा. लोग कुछ समझ पाते इससे पहले आतंकियों ने उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया. उस रात अचानक मुंबई शहर गोलियों की आवाज से दहल उठा.
हमलावरों ने मुंबई के ताज होटल, ओबेरॉय होटल, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन और एक यहूदी केंद्र को निशाना बनाया. पांच सितारा होटल ताजमहल के गुंबद में लगी आग की वो तस्वीरें आज भी लोगों के जेहन में वैसी ही हैं.