पानीपत : शहर के कुराड़ गांव में धागा फैक्ट्री में आग लगने से 12 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. अभी भी 30-40 के करीब मजदूर फैक्ट्री के अंदर फंसे हैं. झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फिलहाल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. इस हादसे में मरने वाले अधिकतर मजदूर बिहार और पश्मि बंगाल बताए जा रहे हैं. आग करीब पांच बजे लगी. जब तक लोग सचेत होते तब तक आग ने कई लोगों को निगल लिया.
आग लगने के कारणों का फिलहाल अभी पता नहीं चल पाया है. हालांकि कहा जा रहा है शॉर्ड सर्किट की वजह से आग लगी है. दरअसल थोड़ी देर के बिजली गई थी लेकिन जैसे ही आई तो आग लग गई. सभी घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है.