Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राजद के पूर्व मंत्री का बेटा शराब की खेप के साथ धराया

राजद के पूर्व मंत्री का बेटा शराब की खेप के साथ धराया

राष्ट्रीय जनता दल के एक पूर्व नेता के बेटे को पटना पुलिस ने शराब की 12 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर ये कार्यवाही की गई है.

Advertisement
  • November 25, 2016 11:20 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना. राष्ट्रीय जनता दल के एक पूर्व नेता के बेटे को पटना पुलिस ने शराब की 12 बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर ये कार्यवाही की गई है.
 
पटना पुलिस ने शुक्रवार को राजद के पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद के बेटे लखन निषाद को अवैध रूप से शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
 
बताया जा रहा है कि लखन को पुलिस ने उनके  जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित घर से गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने शराब की 12 बोतलों भी बरामद की हैं. फिलहाल लखन निषाद से जक्कनपुर थाने में पूछताछ की जा रही है.
 
पटना पुलिस के अनुसार उसे लखन निषाद के पास अवैध शराब होने की ख़बरें पहले से मिल रही थी. जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने कई बार छापे भी मारे पर लखन निषाद पुलिस के छापे से पहले ही सारी शराब कहीं और शिफ्ट कर देते थे.
 
आखिरकार शुक्रवार के दिन पुलिस उन्हें रंगे हाथ पकड़ने में सफल रहीं. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही हैं कि लखन निषाद के पास शराब की बोतलें कैसे पहुंची. 
 
गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है, जिसके चलते शराब पीना या अपने घर में शराब रखना भी दंडनीय अपराध हैं.  

Tags

Advertisement