Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • प्ले स्कूल में 10 महीने की बच्ची को पटक-पटक कर किया बेहोश, CCTV में कैद हुआ मामला

प्ले स्कूल में 10 महीने की बच्ची को पटक-पटक कर किया बेहोश, CCTV में कैद हुआ मामला

नवी मुंबई के खारघर के एक प्ले स्कूल में छोटे बच्चे को पीटे जाने की घटना सामने आयी है. यह घटना खारघर सेक्टर 10 के प्ले स्कूल की है. इस डे केयर में एक आया बच्चों की देखभाल करती थी.

Advertisement
  • November 24, 2016 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई: नवी मुंबई के खारघर के एक प्ले स्कूल में छोटे बच्चे को पीटे जाने की घटना सामने आयी है. यह घटना खारघर सेक्टर 10 के प्ले स्कूल की है. इस डे केयर में एक आया बच्चों की देखभाल करती थी. इस आया ने 10 महीने की बच्ची की बुरी तरह से पिटाई की. घटना के बाद से बच्ची हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. 
 
डे केयर के सीसी टीवी फुटेज में सारा मामला सामने आया. आया ने बच्ची को लात-थप्पड़ों से मारा. यही नहीं उसने कई बार बच्ची को जमीन पर पटका. मारपीट से 10 महीने की इस बच्ची के सिर में कई चोटें आईं हैं. पुलिस ने आया और डे केयर की ओनर को अरेस्ट कर लिया है. 
 
CCTV में कैद हुआ मंजर
नवी मुंबई के डे केयर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद यह वीडियो दिल दहलाने वाला है. इसमें डे केयर की आया 10 महीने की मासूम बच्ची की पहले हाथ से पिटाई करती है और जब वह रोने लगती है तो वह उसे उठा कर पटक देती है. इसके बाद भी जब बच्ची चुप नहीं होती है तो दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए आया बच्ची को बुरी तरह उठा-उठा कर पटकती है. इतनी मार से बच्ची बेहोश हो जाती है. वीडियो में डे केयर के बाकी चार बच्चे डर से चुपचाप लेटे हुए नजर आ रहे हैं. 
 
पुलिस के अनुसार बच्ची के साथ हैवानियत की यह वारदात 21 नवंबर की है. बच्ची की पिटाई के आरोप में प्ले स्कूल की आया अफसाना नासिर शेख और मालकिन प्रियंका निकम को गिरफ्तार कर लिया गया था.  गुरुवार को दोनों को मुंबई के कोर्ट में पेश किया गया. अदालत ने अफसाना को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजते हुए प्रियंका को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया. डॉक्टरों ने बताया है कि बच्ची के सिर में अंदरूनी तौर पर गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल इसे अंडर ऑब्जरवेशन रखा गया है.
 
मां ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप 
बच्ची की मां रुचिता ने पुलिस पर मामले में ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है. मां का कहना है कि, उन्होंने पुलिस को शाम चार बजे कंप्लेंट की लेकिन FIR देर रात दर्ज की गई. उन्होंने दोनों पर हल्की धाराओं में मामला दर्ज किए जाने का भी आरोप लगाया. दोनों पर आईपीसी की धारा 335, 34 और 23 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Tags

Advertisement