Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मेडिकल के छात्रों ने बंदरिया के गुप्तांग में डाला रॉड और फिर…

मेडिकल के छात्रों ने बंदरिया के गुप्तांग में डाला रॉड और फिर…

सान किस हद तक अपनी इंसानियत खो सकता है इसका ताजा प्रमाण चेन्नई में देखने को मिला है. यहां एक मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने ना केवल बंदरिया को बुरी तरह से मारा-पीटा बल्कि उसे गुप्तांग में रॉड भी डाल दिया.

Advertisement
  • November 24, 2016 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
चेन्नई: इंसान किस हद तक अपनी इंसानियत खो सकता है इसका ताजा प्रमाण चेन्नई में देखने को मिला है. यहां एक मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने ना केवल बंदरिया को बुरी तरह से मारा-पीटा बल्कि उसे गुप्तांग में रॉड भी डाल दिया.
 
मामला चेन्नई के वेल्लोर के क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज का है, यहां 4 छात्रों ने पहले बंदरिया के बांधा और फिर बुरी तरह से पीटा और जब उसकी मौत हो गई तो उसे कॉलेज में ही दफना भी दिया. इस घटना के बाद सभी आरोपी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है.
 
वहीं ऐनिमल राइट्स ऐक्टिविस्ट श्रवण कृष्णन की शिकायत पर पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 429 (जानवरों को नुकसान पहुंचाना) के तहत एफआईआर दर्ज की और पूछताछ कर रही है.
रिपोर्ट के मुताबिक बंदरिया कॉलेज परिसर में घुस गई थी जिसके बाद छात्रों ने उनके साथ बर्बरता की हदें पार की.
 
वन्यजीव संरक्षक निशांत रवि के मुताबिक छात्रों ने बंदरिया को बांधकर जमकर पिटाई की और उसके गुदा में रॉड घुसा दिया जिसकी वजह से बंदरिया का पाचन तंत्र पूरी तरह से बर्बाद हो गया और उसकी मौत हो गई. साथ ही छात्रों ने उसकी एक आंख भी निकाल ली.
 
 

Tags

Advertisement