भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल एंकाउंटर में पिछले महीने मारे गए स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के जेल से फरार 8 विचाराधीन कैदियों में से पांच को खंडवा में दफनाया गया है. अब इनकी कब्र पर शिलालेख पाए गए हैं, जिसमें सभी आतंकियों को शहीद बताया गया है.
बता दें कि पिछले दिनों भोपाल केंद्रीय जेल से सिमी के आठ विचाराधीन कैदी दिवाली की रात फरार हो गए थे और बाद में 31 अक्टूबर को भोपाल के गुनगा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में मारे गए थे. इनमें से पांच को बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया गया था, इन पांचों की कब्र पर पिछले दिनों शिलालेख लगाए गए जिनमें उन्हें शहीद बताया गया था. लेकिन कुछ उपद्रवी लोगों ने शवों के स्थान पर कब्र बना दी और वहां ग्रेनाइट पत्थर के शिलालेख भी लगा दिए. वहीं दूसरी ओर प्रशासन को इसकी भनक भी नहीं लगी.
सोशल मीडिया पर बुधवार को सिमी के पांचों विचाराधीन कैदियों की कब्र पर लगे शिलालेखों का वीडियो वायरल होने के बाद खंडवा के पुलिस अधीक्षक एम.एस. सिकरवार ने स्वीकार किया कि शिलालेखों में उनकी मौत को शहादत बताया गया था. उस हिस्से पर रात में आनन-फानन में पेंट कर दिया गया.